गुरुवार, 20 सितंबर 2012

पाकिस्तान में बेकाबू हुए फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन, सेना बुलाई गई


पाकिस्तान में बेकाबू हुए फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन, सेना बुलाई गई 
इस्लामाबाद. पैगंबर-ए-इस्लाम पर बनाई गई विवादित अमेरिकी फिल्म के खिलाफ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार को हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया। करीब एक हजार से अधिक गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भारी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए दूतावासों तक पहुंचने की कोशिश की।

प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अमेरिकी दूतावास तक पहुंचने से रोकने के लिए फायरिंग भी की जिसमें 11 लोगों घायल हो गए। यह नहीं हालात को बेकाबू होते देख आंतरिक मामलों के मंत्रालय को सेना को भी बुलाना पड़ा।

गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। वो हाथों में डंडे लिए हुए थे। इस्लामाबाद के इस अति सुरक्षित इलाके में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत कई पश्चिमी देशों के दूतावास हैं।

गौरतलब है कि पैगंबर पर बनी फिल्म इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स के खिलाफ अब तक 20 से अधिक देशों में प्रदर्शन हो चुके हैं जिनमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। करोड़ों की संपत्ति भी इन प्रदर्शनों के दौरान राख हो गई है। अकेले पाकिस्तान में ही दर्जनों शहरों में प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान में हुए प्रदर्शनों में ही अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

इस्लामाबाद में गुरुवार को हुए प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले चलाने पड़े लेकिन जब प्रदर्शनकारी कब्जे में नहीं आए तो पुलिस ने फायरिंग भी की। फायरिंग ने लोगों को तितर-बितर तो कर दिया लेकिन वो कुछ देर बाद फिर वापस आ गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें