कस्टम ने जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले तस्करी से लाया सोना पकड़ा था। खाड़ी देशों के अलावा यूरोपियन देशों में भी सोने की कीमत कम होने के कारण इन दिनों तस्करी की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए जयपुर में कस्टम कमिश्नर ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट व मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी करते हुए हर सामान की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
एयरपोर्ट पर अलर्ट :
हालांकि यह अलर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जारी किया गया है। जयपुर में दुबई से दो फ्लाइट आती है, मगर जोधपुर में विदेशी फ्लाइट नहीं आती। बहरहाल इन दिनों शाही शादी के कारण विदेशों से भी चार्टर प्लेन आने की सूचनाओं के कारण यहां भी विदेशी यात्रियों का सामान चैक करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें