शनिवार, 22 सितंबर 2012

नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब सदस्यों ने किया जैव विविधता भ्रमण



नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब सदस्यों ने किया जैव विविधता भ्रमण

मोहनगढ़, बैशाखी जीरो आरडी का किया अवलोकन

जैसलमेर, 22 सितम्बर/वन विभाग डी डी पी जैसलमेर के तत्वाधान में नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब जैसलमेर के बीस विद्यालयों के 160 सदस्यों को शुक्रवार जैव विविधता भ्रमण के अन्तर्गत जिले के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया।

इनके साथ ही राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के शिविर संभागियों द्वारा भी यह भ्रमण किया गया। इस यात्रा के तहत हमीरा, काणोद, श्रीमोहनगढ़, जीरो आर डी , बैशाखी आदि का भ्रमण किया गया।

गजरूपसागर से शुरू हुआ भ्रमण

उप वन संरक्षक जैसलमेर जी. के. वर्मा ने गजरूपसागर से इस जैव विविधता दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और अपने उद्बोधन में बच्चों को जैव विविधता का महत्त्व समझाया। इस अवसर पर सहायक उप वन संरक्षक एन. बी. माथुर क्षेत्रीय वन अधिकारी नखताराम व पंकज कुमार भी उपस्थित थे।

श्रीमोहनगढ़ में पादपों का जीवन देखा

इस दल ने जैव विविधता की जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न स्थानोंं का भ्रमण किया। श्रीमोहनगढ़ पौधशाला में बांस ,अमलतास, अनार, अमरूद आदि मरुस्थलीय जलवायु के प्रतिकुल पादप एवं विभिन्न किस्मों के अवलोकन से बच्चों ने अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की।

इस दौरान संभागियों को पौधे तैयार करने की विभिन्न पद्धतियों और चरणों के बारे में नर्सरी कर्मचारियों ने बच्चों को समझाया। नहरी क्षेत्र में शंख, सीपियां, मछलियां आदि देखकर बच्चों ने जैव विविधता को जानने का प्रयास किया।

जीरो आर डी पर इन्दिरा गांधी नहर के अन्तिम छोर को देखकर सभी बच्चे प्रफुल्लित हो उठे। रेतीले धोरों में हरियाली का आलम इतना दर्शनीय रहा कि सारे संभागी भावविभोर हो गए। ग्रामीण लोगों से भी बातचीत कर जीवों को बचाने, गौ रक्षा आदि विषयों पर चर्चा की ।

भ्रमण के दौरान मांगीलाल सोनी, चान्द मोहम्मद गुणाराम, ओमप्रकाश साहु, मुल्ताना राम,रामचन्द्र, जितेन्द्र, तनेराव सिंह, भीमसिंह रावलोत आदि प्रशिक्षकों ने भी बच्चों को जानकारी दी। भ्रमण का संचालन सर्कल ऑर्गेनाइजर जसवन्तसिंह राजपुरोहित तथा भोजराज वैष्णव द्वारा किया गया।

--000--

राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

जैसलमेर, 22 सितम्बर/राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड,जिला मुख्यालय जैसलमेर व स्थानीय संघ जैसलमेर के तत्वावधान में गजरूप सागर में स्काउट गाइड द्वितीय/तृतीय सोपान एवं राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ।

इसमें ग्यारह से सत्रह वर्ष तक के विभिन्न विद्यालयों के 210 स्काउट गाइड ने भाग लिया। शिविर के चौथे दिन शुक्रवार रात्रि कैम्पफायर में जिला शिक्षा अधिकारी स्वरूप्सिंह राणावत ने बालकों के सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं को देखा। इसी प्रकार स्काउट-गाइड़ स्थानीय संघ के उप प्रधान एवं जाने-माने छायाकार आर के व्यास ने भी शिविर का अवलोकन किया।

---000---

रामदेवरा में रविवार रात सांस्कृतिक उत्सव

जैसलमेर, 22 सितम्बर/रामदेवरा में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि के बाबा रामदेव मेले के अन्तर्गत 23 सितम्बर रविवार की रात आठ बजे मेला मैदान में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रामदेवरा ग्राम पंचायत की ओर से सुर संगम संगीत कला केेन्द्र की ओर से सांस्कृतिक उत्सव आयेाजित किया जाएगा।

केन्द्र के सचिव मोहन खां ने बताया कि इसमें बीस से अधिक कलाकार विभिन्न विधाओं में मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए मेलार्थियों को खासा मनोरंजन करेंगे। इनमें राजस्थानी लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन आदि प्रमुख हैंं।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव में जिला कलक्टर शुचि त्यागी मुख्य अतिथि होंगी जबकि अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई करेंगी। समारोह में रामदेवरा सरपंच भौमाराम विशिष्ट अतिथि होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें