शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

हिना के खिलाफ जारी हो सकता है फतवा

हिना के खिलाफ जारी हो सकता है फतवा
ढाका/न्यूयॉर्क। पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदरारी के पुत्र और पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो के साथ इश्क लड़ाना भारी पड़ सकता है।

बांग्लादेश के एक समाचार पत्र के मुताबिक हिना के खिलाफ फतवा जारी किया जा सकता है। समाचार पत्र इत्तेफाक के अनुसार इस्लाम में विवाहेत्तर संबंधों को गलत मानते हुए
पाक के कट्टरपंथी संगठन जल्द ही हिना व बिलावल के खिलाफ फतवा जारी कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जरदारी को भी इसका इल्म है। वे कुछ आशंकित दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही हिना की कैबिनेट से विदाई हो सकती है। बिलावल को पीपीपी अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ सकता है।


बीते अगस्त में देर रात तक चैटिंग करने को लेकर हिना के पति फिरोज गुलजार ने वजह जाननी चाही तो हिना ने दो टूक कहा था कि वे बिलावल को राजनीतिक और कूटनीतिक मसलों पर समझाइश देती हैं,लेकिन ये सिलसिला जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

सूत्रों के अनुसार मध्य अगस्त में हुई इस घटना के बाद हिना ने फिरोज से साफ कह दिया कि वे पति को तो छोड़ सकती हैं, लेकिन राजनीति को अलविदा कतई नहीं कहेंगी। हिना ने फिरोज से अपना नजरिया सुधारने को भी कह दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें