अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहठ जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय जाब्ता द्वारा मौजा सुआला में मुलजिम छगनाराम पुत्र अनोपाराम मेगवाल निवासी सुआला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश निर्मित 53 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
धारदार तलवार के साथ एक गिरफ्तार
बाड़मेर जिले में अवैध आम्र्स की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मौजा इकराणी में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम कैलाशदान पुत्र जोधूदान चारण नि. इकराणी द्वारा बिना लाईसेन्स की धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर उसके कब्जा से धारदार तलवार जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
धारदार तलवार के साथ एक गिरफ्तार
बाड़मेर जिले में अवैध आम्र्स की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मौजा इकराणी में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम कैलाशदान पुत्र जोधूदान चारण नि. इकराणी द्वारा बिना लाईसेन्स की धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर उसके कब्जा से धारदार तलवार जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बाड़मेर हरिओम गौड़ हाल कलेक्शन मैनेजर कोटेक महेन्द्रा बैंक जोधपुर ने मुलजिम प्रभुराम पुत्र बगडूराम विश्नोई नि. कातरला वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की कम्पनी के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात पेश कर तीन ट्रेक्टर खरीद कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज
दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज
बाड़मेर श्रीमति सरीता पुत्री मंगलाराम जाट नि. असाडा की बेरी ने मुलजिम जेताराम पुत्र देराजराम जाट नि. रवाली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा दहेज की मांग को लेकर मुस्तगीसा का स्त्री धन हड़प कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
आभूषण चोरी
बाड़मेर अशोककुमार पुत्र पूनमाराम जाट नि. बलदेवनगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखा सोने का फुल व डायरीया चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाडमेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मेसाराम पुत्र दुर्गाराम जाट नि. नागाणा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की दुकान में प्रवेश कर गले में रखे 14200/रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
बाड़मेर अशोककुमार पुत्र पूनमाराम जाट नि. बलदेवनगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखा सोने का फुल व डायरीया चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाडमेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मेसाराम पुत्र दुर्गाराम जाट नि. नागाणा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की दुकान में प्रवेश कर गले में रखे 14200/रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें