दहेज़ की खातिर विवाहिता की हत्या का आरोप
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गिदा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज़ के कारन हत्या कर शव पानी के टाँके में डालने मुक़दमा परिजनों ने दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की पैमाराम पुत्र नगाराम प्रजापत नि. मूगा ने मुलजिम ताजाराम पुत्र चैतनराम प्रजापत नि. खेजड़ली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री श्रीमति जीयोदेवी को दहेज हेतु प्रताड़ित कर हत्या कर शव को पानी की टांकली में डालना व बिना सूचना दिये शव का दाह संस्कार करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें