गुरुवार, 13 सितंबर 2012

जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार

जैसलमेर    कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार    

कृषि विकास योजनाओं में समय पर पाएं लक्ष्य - शुचि त्यागी

जैसलमेर, 13 सितम्बर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कृषि औद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण(आत्मा परियोजना) की गतिविधियों से व्यापक पैमाने पर किसानों को लाभान्वित करने के लिए सभी स्तरों पर बेहतर प्रयासों का आह्वान किया है और सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे इस परियोजना को जैसलमेर जिले में पूरी गुणवत्ता के साथ संचालित करते हुए इसे आम किसानों के लिए उपादेय बनाएं और जिले के कृषि विकास में भागीदारी बढ़ाएं।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने आत्मा परियोजना की गवर्निंग बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया। बैठक मेंं क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, कृषि उप निदेशक टी.के. जोशी, सहायक निदेशक-कृषि आर.एस. सर्वा, उप निदेशक-पशुपालन डॉ. एस.पी. सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक ओ.पी. मीणा, सहायक रजिस्ट्रार शुद्धोधन उज्ज्वल सहित विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

जिला कलक्टर ने आत्मा परियोजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, हार्टिकल्चर डवलपमेंट सोसायटी, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, सूक्ष्म सिंचाई योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की।

लक्ष्यों के पाने भरसक प्रयास करें

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सभी योजनाओं में समय पर लक्ष्य पाने के लिए भरसक कोशिशों के निर्देश दिए और कहा कि जिले में पंचायतसमितिवार प्रगतिशील किसानों का डेटा बेस तैयार किया जाए और इनकी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

वर्मी कंपोस्ट को बढ़ावा दें

जिला कलक्टर ने वर्मी कंपोस्ट को प्रोत्साहन देने पर बल दिया ओर कहा कि सभी कृषि पर्यवेक्षकों को इसके लिए लक्ष्यों का आवंटन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही किसानों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने फॉर्म पौण्ड की उपादेयता के बारे में तुलनात्मक अध्ययन पर भी जोर दिया।

क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी ने कृषि विकास से जुड़ी योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। कृषि उप निदेशक टी.के. जोशी ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अब तक प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

---000---

जैसलमेर में एक दिवसीय कार्यशाला 21 सितम्बर को

जैसलमेर, 13 सितम्बर/तेरहवें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार जैसलमेर जिले के स्थानीय निकायों के वर्ष 2010-11, 2011-12 एवं 2012-13 (संशोधित अनुमान) आय-व्ययक लेखों के विवरण निर्धारित प्रपत्रों में तैयार करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे डीआरडीए हाल में आयोजित होगी।

जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. ब्रजलाल मीणा ने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के नगरपरिषद/नगरपालिका, तीनों पंचायत समितियों/जिला परिषद एवं चयनित 42 ग्राम पंचायतों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा लेखा एवं सांख्यिकी सेवा वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

इस कार्यशाला में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के उप निदेशक एवं जैसलमेर के जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. ब्रजलाल मीणा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

---000---

जैसलमेर आरयूआईडीपी सिटी लेवल कमेटी की बैठक

जिला कलक्टर ने दिए कार्यों की गति तेज करने के निर्देश


जैसलमेर, 13 सितम्बर/ आरयूआईडीपी जैसलमेर की सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर श्रीमति शुचि त्यागी की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्पन्न हुई।

बैठक में विधायक जैसलमेर छोटुसिंह भाटी, नगर परिषद, सभापति अशोक तंवर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका, नगर विकास न्यास सचिव राणी दान बारहठ, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एस.आर. तुंगालिया, आयुक्त नगरपरिषद आर. के. माहेश्वरी, जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकीय विभाग के सहायक अभियंता आर.के. शर्मा, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता, जे.आर. गर्ग, एस.एम.एस. पर्यावरण लिमिटेड नई दिल्ली के उपाध्यक्ष मिश्रा, जनरल मैनेजर एस. एम.एस. पर्यावरण लिमिटेड ऎलावादी, प्रोजेक्ट मैनेजर ऑफसोर इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड मुम्बई संजय सक्सेना आदि ने भाग लिया।

जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने आर.यू.आई.डी.पी. के कार्यो की गति बढ़ाने के लिए अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये। इसी प्रकार मोहनगढ़ से जैसलमेर पानी की लाईन को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए ऑफसोर इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड मुम्बई के प्रोजक्ट मैनजर को निर्देश दिये। पानी की टंकियों से जैसलमेर शहर में सप्लाई चालु करने के लिए एस.एम.एस. पर्यावरण लिमिटेड नई दिल्ली को निर्देश दिये गए।

सीवर का कार्य की गति बढ़ाने के लिए ठेकेदार एस.एम.एस. पर्यावरण लिमिटेड नई दिल्ली को कडे़ शब्दो में कहा। शहर में जहां भी पाईप लाईन की वजह से सड़क तोड़ी गई है उनको सुधारने के लिए तुरन्त कदम उठाने के लिए कहा गया। भविष्य में सीवर लाईन के कार्य के साथ-साथ मैनहॉल, प्रोपर्टी कनेक्शन तथा सड़क मरम्मत का कार्य साथ-साथ करने को कहा।

यह भी निर्देश दिए गए कि शहर में अभी तक आर.यू.आई.डी पी. द्वारा 2 हजार 417 पानी के मीटर लगाये जा चुके हैं इनकी गति बढाने के निर्देश दिये तथा जिन व्यक्तियों द्वारा पानी का मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आरंभ में आर.यू.आई.डी.पी. के अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सिंह पंवार ने आर.यू.आई.डी.पी के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यो का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया।

---000---

जैसलमेर जिले में हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट कार्य का शुभारंभ शुक्रवार से

जैसलमेर, 13 सितम्बर/जिला परिवहन कार्यालय जैसलमेर में हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट कार्य का शुभारंभ 14 सितम्बर, शुक्रवार से शुरू होगा। शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे जिला परिवहन कार्यालय परिसर में जिला प्रमुख अब्दुला फकीर इसका उद्घाटन करेंगे।

जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने सभी वाहनस्वामियों से कहा है कि वे अपने नए वाहन पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाएं तथा सभी पुराने वाहनस्वामी भी अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर लगाने के लिए सम्पर्क करें।

---000---



गार्ड की नौकरी हेतु प्रस्ताव चाहे

जैसलमेर 13 सितम्बर/बैंक ऑफ इण्डिया को दिल्ली में हथियारबंद, शस्त्र गार्ड, एक्स सर्विसमेन ओबीसी की आवश्यकता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खंगाराराम ने बताया कि इसके लिए इच्छुक आयु 45 वर्ष से कम, ओबीसी श्रेणी के एक्स सर्विसमेन अपना नाम 20सितम्बर तक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय, जैसलमेर में दर्ज करवा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें