पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल हो गए हैं। पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज से तेज प्रताप ने राजनीतिशास्त्र (आनर्स) से परीक्षा दी थी। उनको आनर्स फर्स्ट पेपर में केवल 39 और सेकेंड पेपर में उससे भी कम (37) नंबर मिले। परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 नंबर चाहिए थे।
उधर, बिहार में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का हंगामा जारी है। शुक्रवार को भी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में चप्पलें फेंकीं। मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में नीतीश की सभा में शिक्षकों ने मंच की ओर चप्पलें फेंककर विरोध जताया। हालांकि फेंकी गईं चप्पलें मंच तक नहीं पहुंचीं। डी एरिया में गिरीं चप्पलों को मौके पर मौजूद अफसर उठा कर छिपाने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें