इस्लामाबाद। पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात कर पाक जेल में बंद सरबजीत की रिहाई पर उदारता से विचार करने की अपील की है। भारतीय विदेश मंत्री के अनुरोध पर पाक राष्ट्रपति ने अपने अधिकारियों को मामले की जाच कर विचारार्थ पेश करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि सरबजीत की रिहाई अब जल्द हो सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी ऐसा कुछ नहीं कहा गया है।
भारतीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम जरदारी से मिलने पहुंचे कृष्णा ने सरबजीत का मुद्दा उठाया और उसकी जल्द रिहाई की अपील दोहराई। मामले पर जरदारी ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले की जाच कर विचारार्थ पेश करें। इस बीच, पाकिस्तान ने कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत से भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को मिलने की इजाजत दे दी। उल्लेखनीय है कि सरबजीत ने बीते दिनों पत्र लिखकर बुरे सलूक की शिकायत की थी।
इस बारे में पूछे जाने पर मलिक ने कहा कि सरबजीत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हालाकि सरबजीत की रिहाई के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि इसका फैसला अदालतों को करना है। उन्होंने इस बात की उम्मीद जरूर जताई कि कानूनी तौर पर इसका कोई तरीका निकल जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें