गुरुवार, 20 सितंबर 2012

वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता राठी के निधन पर शोकसभा आयोजित



वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता राठी के निधन पर शोकसभा आयोजित

बाड़मेर। कांग्रेस के वरिष्‍ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठन कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्‍यक्ष मूलचंद राठी को निधन पर गुरूवार को कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर स्‍व. राठी के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।



इस मौके पर कांग्रेस के बाड़मेर ब्‍लॉक के अध्‍यक्ष नजीर मोहम्‍मद ने राठी को कांग्रेस का निष्‍ठावान कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि पार्टी को आज भी ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत है। नजीर ने कहा कि हमें सदैव ही राठी जैसे कार्यकर्ताओं से सीख लेते हुए पार्टी के प्रति निष्‍ठावान तरीके से काम करना चाहिए।



वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता रमेश मंगल ने राठी के साथ अपने अनुभवों को बांटते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान राठी पार्टी के प्रति पुरी तरह से निष्‍ठावान रहे। मंगल ने कहा कि पार्टी की नीतियों के अधिकाधिक प्रचार और लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के साथ ही आम जनता में पार्टी की छवि को मजबूत बनाने के लिए राठी ने एक अभिनव प्रयोग किए। इस मौके पर सेवादल के प्रदेश संगठक यज्ञदत्‍त जोशी, चैनसिंह भाटी, शांति मंगल, मुकेश जैन और हरीशचंद सोंलकी ने भी अपने विचार रखे।



ब्‍लॉक महामंत्री किशोर शर्मा ने बताया कि इस मौके पर वरिष्‍ठ कांग्रसी कार्यकर्ता जग्‍गनाथ राठी, रफीक मोहम्‍मद, भैरूसिंह फुलवारिया, अबरार अहमद, उपाध्‍यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती कमला चौहान, रामेश्‍वर तापडि़या, धर्मेन्‍द्र राठी, सुरेन्‍द्र राठी, सरेज खां, अहमद खान लौहार सहित कई अन्‍य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें