जवान सतर्क हौसले बुलंद
जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पीसी मीणा ने भरोसा दिलाया है कि सीमा पर तैनात जवान पूरी तरह सजग हैं और विषम परिस्थितियो में भी उनका हौसला बुलंद है।
नव नियुक्त आईजी मीणा ने सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के बाद गुरूवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा देश की सुरक्षा भरोसेमंद हाथो मे है। जवानों की चौकस निगाहें हमेशा सीमा पर बनी रहती है। जवानो को अवकाश नहीं मिलने, अनिद्रा का शिकार होने व उनकी कार्यदक्षता घटने संबंधी आईआईएम अहमदाबाद की ओर से किए सर्वे के बारे में उन्होने कहा कि आजकल ऎसा नहीं है। जवानो को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। सांभा मे सुरंग मिलने सम्बंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा सांभा के बारे मे उन्हें विस्तृृत जानकारी नहीं है। जैसलमेर मे गत दिनो पकड़ी गई हेरोइन मामले मे जांच चल रही है। उन्होने कहा सीसुब, रॉ, आईबी सभी का कार्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है और अपना-अपना काम कर रहे हैं।
विशेष जैकेट
जवानो को गर्मी से बचाने के लिए जैली जैकेट मुहैया करवाने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। इसमे कितना समय लगेगा, इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता।
साइबर क्राइम
जैसलमेर के मोबाइलो मे पाक सिग्नल मिलने से संबंधित सवाल के जवाब मे उन्होने कहा बॉर्डर टावरो की रेंज भी कम की गई है। उन्होने बढ़ते साइबर क्राइम को गंभीर बताया, लेकिन उनके सामने अभी ऎसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
जारी रहेगा आधुनिकीकरण
किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज की प्रगति संतोषजनक है। सीसुब के आधुनिकीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। बल की ओर से सीमा की सुरक्षा के साथ ही सामाजिक सरोकारो से जुड़े कार्यो में भी सहयोग दिया जा रहा है।
जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पीसी मीणा ने भरोसा दिलाया है कि सीमा पर तैनात जवान पूरी तरह सजग हैं और विषम परिस्थितियो में भी उनका हौसला बुलंद है।
नव नियुक्त आईजी मीणा ने सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के बाद गुरूवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा देश की सुरक्षा भरोसेमंद हाथो मे है। जवानों की चौकस निगाहें हमेशा सीमा पर बनी रहती है। जवानो को अवकाश नहीं मिलने, अनिद्रा का शिकार होने व उनकी कार्यदक्षता घटने संबंधी आईआईएम अहमदाबाद की ओर से किए सर्वे के बारे में उन्होने कहा कि आजकल ऎसा नहीं है। जवानो को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। सांभा मे सुरंग मिलने सम्बंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा सांभा के बारे मे उन्हें विस्तृृत जानकारी नहीं है। जैसलमेर मे गत दिनो पकड़ी गई हेरोइन मामले मे जांच चल रही है। उन्होने कहा सीसुब, रॉ, आईबी सभी का कार्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है और अपना-अपना काम कर रहे हैं।
विशेष जैकेट
जवानो को गर्मी से बचाने के लिए जैली जैकेट मुहैया करवाने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। इसमे कितना समय लगेगा, इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता।
साइबर क्राइम
जैसलमेर के मोबाइलो मे पाक सिग्नल मिलने से संबंधित सवाल के जवाब मे उन्होने कहा बॉर्डर टावरो की रेंज भी कम की गई है। उन्होने बढ़ते साइबर क्राइम को गंभीर बताया, लेकिन उनके सामने अभी ऎसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
जारी रहेगा आधुनिकीकरण
किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज की प्रगति संतोषजनक है। सीसुब के आधुनिकीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। बल की ओर से सीमा की सुरक्षा के साथ ही सामाजिक सरोकारो से जुड़े कार्यो में भी सहयोग दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें