शनिवार, 15 सितंबर 2012

जिम्बाब्वे के पीएम की शादी पर रोक

जिम्बाब्वे के पीएम की शादी पर रोक

हरारे। जिम्बाब्वे की अदालत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मार्गेन स्वांगिराई के इस हफ्ते शादी करने की योजना पर रोक लगा दी है। यह फैसला उनकी पूर्व प्रेमिका के उस दावे के बाद किया गया, जिसमें उसने कहा कि वे अभी भी प्रधानमंत्री की पत्नी हैं।

वकील एवरसन सामकेंग ने बताया कि प्रधानमंत्री को जारी किया गया विवाह का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। प्रधामंत्री और लोकार्डिया कारिमात्सेंगा के बीच कानूनी वैवाहिक संबंध अभी भी मौजूद है। एवरसन ने बताया कि अगर प्रधानमंत्री फिर से विवाह करते तो वह द्विविवाह की प्रथा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें