शनिवार, 22 सितंबर 2012

अब सरकार करेगी आरटेट मामले में निर्णय


अब सरकार करेगी आरटेट मामले में निर्णय

मेड़ता सिटी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड द्वारा १३ दिन पहले आयोजित आरटेट परीक्षा के दौरान पेपर बाजार में आने के प्रकरण में अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। ऐसे में यह परीक्षा देने वालों की प्रतीक्षा का फिलहाल अंत होता नहीं दिख रहा है। परीक्षा से पहले द्वितीय चरण का पर्चा बाजार में बिकने के मामले में बोर्ड ने गेंद अब राज्य सरकार के पाले में डाल दी है। अधिकृत सूत्रों का कहना है कि दो सदस्यीय जांच कमेटी ने यह गोपनीय रिपोर्ट शुक्रवार को बोर्ड के आला अधिकारियों को सौंप दी। यह रिपोर्ट अब राज्य सरकार के समक्ष रखी जाएगी। सरकार फैसला करेगी कि आरटेट दुबारा होगी या नहीं?

गौरतलब है कि ९ सितंबर को आरटेट के द्वितीय चरण का पर्चा दोपहर २ बजे से होना था। लेकिन सुबह ९ बजे से ही पर्चे में आए सवालों की फोटो कॉपियां बाजार में सौ-सौ रुपए में बिक रही थी। मेड़ता सिटी थानाधिकारी विक्रम सिंह ने इस प्रकरण में बस स्टैंड स्थित श्याम फोटो कॉपीयर्स की दुकान पर छापा मारकर पेपर की फोटो कॉपी जब्त की थी। इस संबंध में अब तक कुल ११ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच मेड़ता वृत्ताधिकारी अर्जुन सिंह चाहर कर रहे हैं।

कतरा रहे हैं अधिकारी

इस प्रकरण को लेकर बोर्ड के आला अधिकारी एवं जांच कमेटी के अध्यक्ष अभी खुलकर कुछ भी बताने के मूड में नहीं हैं। यही कारण है कि उनके बयानों में भी परस्पर विरोधाभास दिखाई दे रहा है। जांच टीम के अध्यक्ष पीसी जैन का कहना है कि जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने रिपोर्ट सौंप दी है। बोर्ड सचिव एमआर शर्मा का कहना है कि उन्हें अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है।

पुलिस की जांच भी अटकी

पहले जहां पुलिस जोर-शोर से इस मामले में जुटी थी, वहीं अब पुलिस की मुस्तैदी भी कुछ कम होती दिख रही है। एक सप्ताह पहले १४ सितंबर को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से इस प्रकरण में कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोर्ट ने अब तक गिरफ्तार सभी ११ आरोपियों को जेल भिजवा दिया है। जांच अधिकारी अर्जुन सिंह का कहना है कि पुलिस इस प्रकरण में आगे की कडिय़ां जोडऩे में लगी है।

हमने तो सौंप दी है रिपोर्ट

॥ पिछले १२ दिनों से मामले की जांच की चल रही थी। हमने रिपोर्ट तैयार कर बोर्ड अध्यक्ष को सौंप दी है। वे ही इस मामले में आपको जानकारी दे सकते हैं। पीसी जैन, विशेषाधिकारी एवं अध्यक्ष, जांच समिति

हमें नहीं मिली रिपोर्ट

॥ देखिए जांच चल रही है। रिपोर्ट अब तक हमें मिली नहीं है। जब भी मिलेगी बता देंगे।एमआर शर्मा, सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें