शनिवार, 22 सितंबर 2012

युवक की मौत को हादसे का रूप देने का आरोप


युवक की मौत को हादसे का रूप देने का आरोप


नागौर  शहर के मूंडवा चौराहे के पास गुरुवार रात गंभीर रूप से घायल मिले दो युवकों में से एक की मौत हो गई। इसे लेकर युवक के परिजनों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर कहा कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करे। पुलिस ने इसे हादसा बताते हुए हत्या का मामला दर्ज नहीं किया।

उपनिरीक्षक लादूसिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब ग्यारह बजे मूंडवा चौराहे पर एक कार पलट गई। इसमें चार लोग सवार थे। चारों दिल्ली दरवाजा से मूंडवा रोड पर स्थित एक होटल की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बोर्ड से टकरा कर पलट गई।

हादसे में दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के मोहम्मद यासीन उर्फ भैरू (25) पुत्र नजीर अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। किले की ढाल निवासी साजिद पुत्र सदीक गंभीर घायल हो गया। दो अन्य युवक कार चालक दड़ा मोहल्ला के मुसरत रजा व नेहरू कॉलोनी के जमशीद वहां से कार सहित भाग गए। उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि यासीन व साजिद को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां यासीन को मृत घोषित कर दिया गया। साजिद को गंभीर घायल होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया। गुरुवार रात को यासीन उर्फ भैरू का शव मोर्चरी में रखा गया। शुक्रवार सुबह इधर पुलिस पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में थी। इधर उसके परिजन कोतवाली पहुंचे और हत्या की आंशका जताते हुए मामला दर्ज करने की बात कही। आपसी समझाइश के बाद दोनों पक्षों के लोग वहां से चले गए। इधर दोपहर बाद उसका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मूंडवा चौराहे पर गुरुवार देर रात गंभीर घायल मिले दो युवकों में से एक की मौत, शुक्रवार शाम परिजनों ने एसपी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन, कहा- हादसा नहीं, हत्या का मामला दर्ज करें। देर रात तक दर्ज नहीं हुआ हत्या का मामला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें