शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

स्वास्थ्य संगिनी’’ स्वास्थ्य शिविर वायुसेना स्टेशन जोधपुर



स्वास्थ्य संगिनी’’ स्वास्थ्य शिविर वायुसेना स्टेशन जोधपुर



भारतीय वायुसेना चिकित्सा सेवा ने संपूर्ण चिकित्सकीय, रोकथाम, निदान व पुनर्वास सारसंभाल की जागरूकता सभी सेवारत कार्मिकों व उनके परिजनों को उपलब्ध करायी है। वायुसैनिक की समयसमय पर निश्चित अवधि में चिकित्सकीय जांच की जाती है। जब कि उनकी पत्नियों के लिए ऐसी कोई समयबद्ध कार्यक्रम का प्रावधान नहीं है। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मेडिकल ब्रांच की मदद से वायुसेना पत्नी कल्याण संघ ;स्थानीयद्ध ने ॔स्वास्थ्य संगिनी’ के नाम से परिवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 12 को किया।



यह चार दिवसीय चिकित्सा कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर 12 से 20 सितम्बर 12 तक सभी वायुयोद्घाओं की पत्नियों की जाँच के लिए आयोजित किया गया। वायुसेना स्टेशन जोधपुर की पत्नी कल्याण संघ ;स्थानीयद्ध के तत्वाधान में आफ्वा की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली गायकवाड़ ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान वायुसेना पत्नी कल्याण संघ के सौजन्य से एक विशेष डिजाइन का स्वास्थ्य कार्ड जारी करके स्टेशन की प्रत्येक महिला को प्रदान किया। कार्ड में महिलाविशेष का संपूर्ण स्वास्थ्य अभिलेख समाहित है, यथा चिकित्सा व दंत इतिहास, निदान व प्रयोगशाला अन्वेषण ;पीएपी व स्मीयर जाँच शामिल हैद्ध साथ ही साथ, महिलाऐं समयावधि पर स्वेच्छा से चिकित्सा परीक्षण करा सकती हैं।



शिविर के पहले दिन अनुमानित लगभग 150 वायुयोद्घाओं की पत्नियों को वायुसेना स्टेशन के चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा जाँच की गई। इसके अलावा रेडियो अस्थि घनत्व की संभावित सक्रंमित रोग ओस्टियोपोरोसिस की भी शिविर में जाँच की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें