सड़क हादसे में दो की मौत
बाड़मेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की नरेन्द्र पुत्र नेनाराम प्रजापत नि. खेतोलाई ने मुलजिम डालूराम पुत्र करनाराम जाट नि. पाटीयाल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस नम्बर आरजे 19 पी 5008 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई मांगीलाल के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हनुमानराम पुत्र किरताराम जाट नि. साजन की ़ाणी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर साईकल को तेजगति व लापरवाही से चलाना जिससे मोटर साईकल रपट कर गिरने से पिछे बैठे राजेन्द्र के गम्भीर चोट लगने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है
बाड़मेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की नरेन्द्र पुत्र नेनाराम प्रजापत नि. खेतोलाई ने मुलजिम डालूराम पुत्र करनाराम जाट नि. पाटीयाल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस नम्बर आरजे 19 पी 5008 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई मांगीलाल के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हनुमानराम पुत्र किरताराम जाट नि. साजन की ़ाणी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर साईकल को तेजगति व लापरवाही से चलाना जिससे मोटर साईकल रपट कर गिरने से पिछे बैठे राजेन्द्र के गम्भीर चोट लगने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें