शनिवार, 22 सितंबर 2012

जाली कागजात तैयार कर सवा लाख हड़पे

जाली कागजात तैयार कर सवा लाख हड़पे

जैसलमेर। राष्ट्रीय महानरेगा योजना में वन विभाग की ओर से संचालित कार्यो में जैसलमेर पंचायत समिति के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान में 1 लाख 25 हजार 69 रूपए के जाली कागजात तैयार कर राशि उठाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मोहनगढ़ पुलिस थाने में उप डाकघर काणोद के पोस्टमास्टर गणेशचन्द्र के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जैसलमेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की ओर से संपादित किए जा रहे कार्यो में माह जनवरी व फरवरी 2012 के दौरान जारी श्रमिक भुगतान सूचियों पर पोस्टरमास्टर की ओर से माह जुलाई की पखवाड़ा तिथि लगाकर फर्जी कागजात तैयार किए गए। इन कागजातों पर उनकी ओर से फजी मोहर व जाली हस्ताक्षर कर मुख्य डाकघर से 1 लाख 25 हजार 69 रूपए आहरित कर लिए गए हैं। पंचायत समिति की ओर से साप्ताहिक अंक मिलाप के दौरान में उक्त भुगतान होने की जानकारी मिलने पर शीघ्र मुख्य डाकघर से कागजातों की प्रति प्राप्त की गई। जिसमें उक्त जालसाजी सामने आई। पंचायत समिति की ओर से शीघ्र प्रकरण उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाते हुए सभी संबंधित कार्मिकों से पूछताछ की गई व कागजातों की जांच की गई।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि इस जालसाजी में इस कार्यालय व वन विभाग का कोई कर्मचारी लिप्त नहीं है, लेकिन यह संपूर्ण जालसाजी पोस्ट ऑफिस स्तर से ही की जाकर राजकीय राशि हड़पने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर की ओर से दिए गए आदेश के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। इस संबंध मे मोहनगढ़ पुलिस थाने मे आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें