शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

बेटे-पत्नी की हत्या खुद फंदे से झूला

बेटे-पत्नी की हत्या खुद फंदे से झूला

जयपुर। गोनेर में गुरूवार शाम को एक शेयर कारोबारी अपने घर में फंदे से लटका मिला। उसी कमरे में उसकी पत्नी व मासूम बेटे के शव मिले, जिनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने प्रारम्भिक पड़ताल में माना है कि पत्नी व बेटे की हत्या के बाद कारोबारी खुद फंदे से झूल गया। आत्महत्या से पूर्व लिखे पत्र में उसने बताया कि शालू ने बेटे की हत्या की। इसके बाद उसने शालू को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने तीनों शव महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाए हैं, जिनका शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

मृतकों में 52 दुकानों के पीछे रहने वाले समीर मल्होत्रा (45), उसकी पत्नी शालू (40) तथा बेटा अंकुश (8) शामिल हैं। समीर शेयर कारोबार करता था। उसके भाई मोहित का परिवार पड़ोस के मकान में तथा माता-पिता पास ही एक अन्य मकान में रहते हैं। समीर का बड़ा बेटा दादा-दादी के साथ करधनी में बुआ के घर गया हुआ था। मोहित व उसकी पत्नी भी घर से बाहर थे। परिवार के अन्य सदस्यों की घर पर शाम को नजर पड़ी तो दरवाजा भीतर से बंद था। खिड़की से देखा तो समीर फंद से लटका मिला। पुलिस के मौके पर पहंुच दरवाजा तोड़ा तो शालू व अंकुश भी मृत मिले।

आत्महत्या से पहले लिखी अपनी बात
एक कॉपी में समीर का आत्महत्या से पूर्व लिखा पत्र मिला। बीस पेज से अधिक के इस पत्र में समीर ने परिवार की पेरशानियां लिखी हैं। उसका पत्नी शालू से विवाद था, जिसे लेकर बजाज नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। उसकी रिपोर्ट पर समीर जेल भी गया था। बाद में वर्ष 2011 में उनमें सुलह हो गई थी।

पत्र में उसने लिखा है कि शालू सुबह से ही झगड़ा कर रही थी। उसने दोपहर में अंकुश को थप्पड़ मार दिया, जिसे लेकर उनमें झगड़ा हो गया। समीर ने लिखा कि शालू ने अंकुश को चुन्नी से गला दबाकर मार दिया। इसके बाद उसने शालू का गला दबाया और फिर खुद फंदे से झूल गया। उधर, शालू व अंकुश की हत्या का एक ही तरीका देख पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या समीर ने की थी। पुलिस का कहना है कि इसकी पुष्टि शुक्रवार को पोस्टमार्टम में हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें