शनिवार, 29 सितंबर 2012

राजस्थानी चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित



राजस्थानी चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित

सुनील महराजा उपाध्यक्ष ,पारीख महामंत्री


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने संभाग उप पाटवी और बाड़मेर जिला प्रभारी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार शनिवार को घोषित की ,कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने बताया की चिंतन परिषद् के उपाध्यक्ष पद पर अमित सोलंकी ,भजन लाल विश्नोई ,पदमाराम जयपाल ,एडवोकेट सुनील मेहराजा महामंत्री पद पर एडवोकेट मनोज पारीख ,एडवोकेट जसवंत बोहरा ,एडवोकेट मोहन लाल चौधरी एडवोकेट मनीष दवे मंत्री पद पर एडवोकेट तरुण दवे ,प्रेम प्रजापत ,महेंद्र सिंह भाटी , सहमंत्री के पद पर प्रताप सिंह राठोड ,अनिल गौड़ सह्प्रवक्ता पद पर कैलाश गौड़ को मनोनीत किया गया हें ,उन्होंने बताया की कार्यकारिणी राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता पर कार्य करेगी ,उन्होंने बताया की राजस्थानी चिंतन परिषद् कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शीघ्र किया जायेगा ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें