केयर्न ने रिलायंस जामनगर को तेल बेचने की अनुमति मांगी
बाड़मेर 1 केयर्न इंडिया ने अपने बाड़मेर तेल क्षेत्र से रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर सेज रिफाइनरी को कच्चा तेल बेचने की एक बार फिर अनुमति मांगी है, ताकि रिफाइनरी में निर्बाध गति से उत्पादन सुनिश्चित हो सके। केयर्न इस समय राजस्थान से प्रतिवर्ष 80,000 बैरल प्रतिदिन कच्चा तेल रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी और अन्य 70,000 बैरल प्रतिदिन एस्सार ऑयल की वाडीनार रिफाइनरी को उपलब्ध करा रही है। राजस्थान में तेल उत्पादन बढऩे जा रहा है और कंपनी अब रिलायंस की सेज रिफाइनरी को तेल बेचना चाहती है। केयर्न ने 6 सितंबर को पेट्रोलियम मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है,कि ‘‘राजस्थान तेल क्षेत्र में कच्चे तेल की गुणवत्ता अलग होने की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की खरीदार कंपनियां की उत्पादन का एक हिस्सा ही उठाने में समर्थ हैं जिससे लगातार उत्पादन के लिये निजी रिफाइनरियों पर निर्भरता बढ़ती है।’’ केयर्न ने कहा है कि वह फिलहाल कच्चे तेल की आपूर्ति केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज को ही कर सकता है, क्योंकि उसकी पाइपलाइन का 80 किलोमीटर का हिस्सा यह् समस्या खड़ी होने की वजह से रुका पड़ा है। यह पाइपलाइन बाड़मेर से भोगत तक लगाई जानी है और इसके जरिये राजस्थान तेल क्षेत्र से कच्चे तेल को पश्चिमी तट तक पहुंचाया जायेगा ताकि यहां से उसे देश के दूसरे हिस्सों तक पहुंचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें