शनिवार, 8 सितंबर 2012

पाली एसपी अमेरिका में सीखेंगी आतंकवाद से लडऩे के गुर


पाली एसपी अमेरिका में सीखेंगी आतंकवाद से लडऩे के गुर


पाली आईपीएस अधिकारी एवं पाली एसपी केबी वंदना आतंकवाद निरोधक गतिविधियों की इंटरनेशनल ट्रेनिंग के लिए शुक्रवार को अमेरिका रवाना हुईं। वे वहां एक माह तक प्रशिक्षण लेंगी। अमेरिका सरकार की ओर से नॉर्थ केरोलिना स्टेट में मोयोक सिटी में आयोजित एंटी टेरेरिज्म ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए एसपी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। वहां से वे पांच आईपीएस अधिकारियों के ग्रुप के साथ अमेरिका गई हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान से वह अकेली आईपीएस हैं, जो इस ट्रेनिंग में हिस्सा ले रही हैं। अमेरिका में एक माह की एंटी टेरेरिज्म ट्रेनिंग में आईपीएस अफसरों को आतंकवाद से निपटने, इंटेलीजेंसी नेटवर्क मजबूत करने, टेरेरिस्ट की ट्रेप कार्रवाई से लेकर बम डिफ्यूज करने के तौर तरीकों की बारीकी से जानकारी दी जाएगी।

एक माह की इस ट्रेनिंग में अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के तौर तरीकों से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा। इस दौरान अफसरों को अमेरिकी सैन्य शिविर के बंकरों में फील्ड ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

प्रदेश से एकमात्र आईपीएस का चयन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें