खेड़ में राधा अष्टमी का मेला कल
बालोतरा। प्रसिद्ध सनातनी तीर्थ खेड़ रणछोड़राय में रविवार को राधा अष्टमी का वार्षिक मेला होगा। जिले भर से हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भाग लेंगे। मेला आयोजन को लेकर तीर्थ ट्रस्ट पदाधिकारी पूर्व तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए है। तीर्थ ट्रस्ट के प्रचार मंत्री भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि तीर्थ पर रविवार को राधा अष्टमी का वार्षिक मेला होगा।
मेले को लेकर भगवान रणछोड़राय व राधा रानी की प्रतिमा का नए वस्त्रों, गहनों व फूल मालाओं से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, शेषशैय्या पर विराजित भगवान विष्णु व लक्ष्मी, गरूड़देव प्रतिमाओं का भी आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।
मंदिर शिखर व परिसर की सजावट की जाएगी। मेलार्थियों की सुविधार्थ के लिए छाया, पानी, सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया जाएगा। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए मेला मैदान पर हाट बाजार के अलावा झूले लगाए जाएंगे। इस मेले में जिले भर से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
मेला आयोजन को लेकर मंदिर पहुंचने के लिए कबीर आश्रम के सामने विशेष बसें व ऑटो रिक्शा की सुविधा रहेगी। इसके अलावा जोधपुर-बाड़मेर के बीच चलने वाली सभी एक्सप्रेस रेलगाडियों का यहां ठहराव होगा।
पचपदरा. राधा अष्टमी को सिवाना भक्ति मंडल के तत्वाधान में सिवाना के पैदल यात्रा सुबह 5 बजे रवाना होकर शाम चार बजे पचपदरा स्थित भगवती बाई आश्रम पहुंचेगी। यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में श्रीपति बालविग्रह कृष्ण व गुरू मां भगवती बाई के समाधि स्थल की विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना करेंगे।
बालोतरा। प्रसिद्ध सनातनी तीर्थ खेड़ रणछोड़राय में रविवार को राधा अष्टमी का वार्षिक मेला होगा। जिले भर से हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भाग लेंगे। मेला आयोजन को लेकर तीर्थ ट्रस्ट पदाधिकारी पूर्व तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए है। तीर्थ ट्रस्ट के प्रचार मंत्री भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि तीर्थ पर रविवार को राधा अष्टमी का वार्षिक मेला होगा।
मेले को लेकर भगवान रणछोड़राय व राधा रानी की प्रतिमा का नए वस्त्रों, गहनों व फूल मालाओं से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, शेषशैय्या पर विराजित भगवान विष्णु व लक्ष्मी, गरूड़देव प्रतिमाओं का भी आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।
मंदिर शिखर व परिसर की सजावट की जाएगी। मेलार्थियों की सुविधार्थ के लिए छाया, पानी, सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया जाएगा। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए मेला मैदान पर हाट बाजार के अलावा झूले लगाए जाएंगे। इस मेले में जिले भर से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
मेला आयोजन को लेकर मंदिर पहुंचने के लिए कबीर आश्रम के सामने विशेष बसें व ऑटो रिक्शा की सुविधा रहेगी। इसके अलावा जोधपुर-बाड़मेर के बीच चलने वाली सभी एक्सप्रेस रेलगाडियों का यहां ठहराव होगा।
पचपदरा. राधा अष्टमी को सिवाना भक्ति मंडल के तत्वाधान में सिवाना के पैदल यात्रा सुबह 5 बजे रवाना होकर शाम चार बजे पचपदरा स्थित भगवती बाई आश्रम पहुंचेगी। यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में श्रीपति बालविग्रह कृष्ण व गुरू मां भगवती बाई के समाधि स्थल की विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें