शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

बाकोलिया बने सेवानिवृत होने वाले डीआरडीए के पहले कार्मिक



बाकोलिया बने सेवानिवृत होने वाले डीआरडीए के पहले कार्मिक
बाकोलिया को विदाई दी
बाडमेर। जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भंवरलाल बाकोलिया को भाुक्रवार को सेवानिवृति पर विदाई दी गई। बाकोलिया बाड़मेर जिला ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के पहले सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी है। डीआरडी के गठन के बाद पहली मर्तबा कोई कार्मिक सेवानिवृत हुआ है।

जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में आयोजित समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विनोई, अधिषी अभियंता अभियांत्रिकी, महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भंवरलाल को विदाई देते हुए उनकी दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने बाकोलिया की दीर्घायु होने की कामना करते हुए उनसे समाज सेवा में जुड़ने एवं पोंन की पहली माह की राि दान देने को कहा। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी जुगलकिोर मुंदड़ा ,हिंगलाजदान ,वक्ताराम,जीयाराम गोदारा, चन्द्रोखर पुरोहित, सुरो गोलेच्छा, दिनो कुमार, इन्द्रसिंह समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें