शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

भानु प्रताप बाड़मेर के नए जिला कलेक्टर



भानु प्रताप बाड़मेर के नए जिला कलेक्टर


भानू प्रकाश बाड़मेर के नए कलेक्टर

१९ जिलों के कलेक्टर बदले

डॉ. वीणा प्रधान निदेशक मा.शिक्षा


राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों के तबादले विभिन्न स्थानों पर किए है। इनमें 1९ जिलों के कलेक्टर को नई जगह पर भेजा है। वहीं एक अधिकारी को नया पदनाम दिया है तो , एक आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश के मुताबिक हनुमानगढ़ के कलेक्टर भानू प्रकाश एटूरू को बाड़मेर कलेक्टर लगाया गया है। मौजूदा कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान को माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर का निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।

सात जिलों में आरएएस कलेक्टर

सात जिलों में आरएएस अधिकारियों को कलेक्टर लगाया गया है। चार आरएएस पहले से ही कलेक्टर लगे हैं। भरतपुर कलेक्टर पद से हटाए गए कृष्ण कुणाल और विदेश से ट्रेनिंग लेकर लौटे अश्विनी भगत को पोस्टिंग नहीं मिली है।


खान विभाग के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार अब आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार को सौंपा गया है। अभी तक इस पद का काम आरएसएमएम के प्रबंध निदेशक अजिताभ शर्मा देख रहे थे।



नाम वर्तमान पद नया पद

हेमंत गेरा कलेक्टर, उदयपुर आईजी, स्टांप, अजमेर

नवीन महाजन कलेक्टर, जयपुर एमडी, रीको, जयपुर

टी. रविकांत आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड कलेक्टर, जयपुर

सुबीर कुमार निदेशक, कॉलेज शिक्षा कलेक्टर, हनुमानगढ़

भवानी सिंह देथा आयुक्त, कृषि विभाग कलेक्टर, चित्तौडग़ढ़

विकास भाले कलेक्टर, चूरू कलेक्टर, उदयपुर

डॉ. पृथ्वीराज कलेक्टर, बीकानेर पीडी, आरयूआईडीपी, जयपुर

 
भानूप्रकाश एटूरू कलेक्टर, हनुमानगढ़ कलेक्टर, बाड़मेर 

नीरज के. पवन कलेक्टर, पाली आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड, जयपुर

सिद्धार्थ महाजन कलेक्टर, जोधपुर आयुक्त, बीआईपी, जयपुर

रवि जैन कलेक्टर, चित्तौडग़ढ़ कलेक्टर, श्रीगंगानगर

अम्बरीश कुमार कलेक्टर, श्रीगंगानगर कलेक्टर, पाली

आरुषि मलिक एपीओ निदेशक, जलग्रहण विकास व

मृदा संरक्षण, जयपुर

गौरव गोयल कलेक्टर, भरतपुर कलेक्टर, जोधपुर

आरती डोगरा कलेक्टर, बूंदी कलेक्टर, बीकानेर

रोहित गुप्ता कलेक्टर, झालावाड़ कलेक्टर, चूरू

वी. सरवन कलेक्टर, बारां अति. आयुक्त एंटीइवेजन,

वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर

बिष्णु मल्लिक कलेक्टर, करौली सचिव, जेडीए, जयपुर

टीना कुमार कलेक्टर, प्रतापगढ़ निदेशक, साक्षरता विभाग

आरएस जाखड़ कलेक्टर, दौसा कलेक्टर, भरतपुर

डॉ. वीना प्रधान कलेक्टर, बाड़मेर निदेशक, मा. शिक्षा, बीकानेर

बन्ना लाल कलेक्टर, सिरोही निदेशक, पब्लिक सर्विसेज









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें