भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बनाया बाड़मेर बन्द सफल
20 सितम्बर, बाड़मेर
केन्द्र सरकार की गलत नीतियो के तहत डीजल की ब़ाई गई कीमतों एवं एफ.डी.आई. मुद्दे पर राट्रव्यापी बन्द के दौरान बाड़मेर बन्द सफल रहा।
भाजयुमो के जिला महामंत्री डूंगरसिंह महेचा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सवेरे से ही जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लेघा के नेतृत्व में गांधी चौक में एकत्रित होकर ाहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मोटर साईकिल रैली के रूप में दिनभर बाजार को बन्द करवाया।
महेचा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे जोश से सुबह से ही नारेबाजी एवं प्रदशर्न करते हुए ाहर के मुख्य मार्गो सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, विवेकानन्द चौराहा होते हुए राय कॉलोनी, फकीरो का कुआं, गेंहू रोड़, पनघट रोड़, मुख्य बाजार, सुभा चौक, जुना केराडू मार्ग, चौहटन चौराहा, चामुण्डा चौराहा, सिणधरी चौराहा से होते हुए कृि मंडी, विभिन्न व्यापारिक प्रतिठानों, पेट्रोल पम्प इत्यादी को बन्द करवाया, साथ ही कृि मण्डी को खुला देख मुख्य दरवाजे को बन्द करा भारत सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध प्रदशर्न किया।
सुभा चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ द्वारा टायर जलाकर आम आदमी के हितों पर हो रहे कुठाराघात का विरोध किया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष लेघा ने कहा कि कांग्रेसनीत केन्द्र सरकार महंगाई दर महंगाई ब़ा रही है। जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है और आम आदमी सरकार की इन नीतियों से त्रस्त है। भ्रटाचार के भंवर में डूबी सरकार बार बार जनता का ध्यान हटाने हेतु महंगाई ब़ा रही है।
इस अवसर पर बीकानेर सम्भाग प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अभयसिंह राठौड़, एडवोकेट गौतम बोथरा, एडवोकेट भगवानसिंह राठौड़, प्रदीप ार्मा, जिला मंत्री जगदीश सिंह राजपुरोहित, नगर अध्यक्ष महेन्द्र पुरोहित, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामेशवर सोनी, ओम प्रकाश त्रिवेदी, महेन्द्रसिंह सो़ा, गौतम माली, नखतसिंह लूणू, नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा, नगर उपाध्यक्ष कपिल ार्मा, गौतम राजपुरोहित, परमेश्वर माली, कपील चण्डक, नगर मंत्री रमेश भंसाली, कोाध्यक्ष प्रकाश खत्री, नगर प्रवक्ता संतोा घारू, कल्याणसिंह, भैराराम सुथार, भोजराजसिंह, पृथ्वीसिंह, अशोकसिंह, डूंगरसिंह गोरडीया, भूरचन्द जांगिड़, घैवरचंद दर्जी, भवानी दईया, कैलाश जायडू, दिनेश लखारा, दिग्विजयसिंह, अशोक सारला, हितेश नाथ, अभिोक गोस्वामी इत्यादी सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर बन्द को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें