नई दिल्ली. रिटेल में एफडीआई, डीजल और एलपीजी की कीमतें बढ़ाने के पक्ष में सरकार लाख दलील दे रही है, महंगाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। यूपीए सरकार के कई मंत्रियों को पहले इसके विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन अब खुद पीएम मनमोहन सिंह भी इससे नहीं बच सके हैं। सियासी घमासान के बीच मनमोहन ने अपने कड़े फैसलों पर सफाई दी लेकिन शनिवार को विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने शर्ट उतारकर पीएम का विरोधकिया।
पीएम विज्ञान भवन में आर्थिक विकास पर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पीएम अपना भाषण देने मंच पर पहुंचे कि सभागार में मौजूद एक वकील, जो लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ा हैटेबल पर खड़ा हो गया। उसने अपनी शर्ट निकाल ली और पीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। शख्स ने डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लेने का विरोध करते हुए नारेबाजी की। उसने कहा, 'भ्रष्ट पीएम वापस जाओ। डीजल में मूल्य वृद्धि वापस लो।' सुरक्षाकर्मी इस शख्स को पकड़कर बाहर ले गए। उससे पूछताछ हो रही है। वह वोट के बदले नोट मामले में पीएम के खिलाफ केस चलाने की भी मांग कर चुका है।
कांग्रेस ने घटना की जांच की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि विपक्ष ने देश में जिस तरह का माहौल किया है उससे ऐसी घटनाओं से हैरानी नहीं होती हैं। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महंगाई से आम आदमी परेशान है लेकिन यह पता करने की जरूरत है कि पीएम के खिलाफ नारे लगाने वाला शख्स कौन है। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की जनता बहुत गुस्से में है। सरकार 'रिफॉर्म' के नाम पर 'डिफॉर्म' कर रही है। इसलिए ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें