बच्ची को बैग में पैक कर छोड़ गई मां
जयपुर। जयपुर के गांधी नगर थाना इलाका स्थित एक कॉलेज के पीछे एक बैग में नवजात कन्या मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से बैग के संबंध में जानकारी जुटाई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए जेके लोन अस्पताल में भर्ती करा दिया। बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांधी नगर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थाना इलाका स्थित एक महिला कॉलेज के पीछे की गली में एक काले रंग बैग पड़ा हुआ है । बैग में से किसी के रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग को खोला तो उसमें जिंदा नवजात कन्या को पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें