दशको के बाद फिर घुलेगी रिश्तो में मिठास
मुनाबाव खोखरापार मार्ग पर बस सेवा शुरू करने को हरी झंडी/
बाड़मेर।पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबब्व से जल्द पकिस्तान के खोखरापार के लिएर बसे दौड़ेगी .लम्बे समय से थर्वासी इस बस सेवा का इंतज़ार कर रहे थे .पूर्व रक्षा और वित् मंत्री जसवंत सिंह ने ऍन दी ऐ सरकार में रहते हुए इस मार्ग को खुलाने के लिए पूरी कयायद की थी इसके लिए वे स्वयं मुनाबाव सड़क मार्ग से पकिस्तान यात्रा पर गए थे ,उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह जब बाड़मेर से सांसद थे तब उन्होंने भी इस मार्ग को खोलने के पुरजोर प्रयास किये थे ,इन प्रयासों पर भारत पाकिस्तान समय समय पर सचिव स्तरीय बेठको में चर्चा कर चुके हें ,चार वर्ष पूर्व इस बस सेवा के शुरू होने की संभावना बनी थी मगर पाकिस्तान की पूर्व प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए इस योजन को स्थगित कर दिया था , भारतपाक के मध्य मुनाबावखोखरापार मार्ग पर बस सेवा को शुरू करने को लेकर इस्लामाबाद में दोनों देशों के मध्य वाणिज्य सचिवों की बैठक में सहमति हो गई है। इसको लेकर दोनों सचिवों ने कल संयुक्त बयान जारी किया। बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व वाणिज्य सचिव एस.आर.राव एवं पाकिस्तानी दल का नेतृत्व वाणिज्य सचिव मुनीर कुरैशी ने किया। भारत ने पिछले साल अक्टूबर में मुनाबावखोखरापार के मध्य बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। साझा बयान के मुताबिक इस मार्ग पर बस सेवा की शुरूआत की आवश्यक तैयारियों के संबंध में अगले माह के चौथे सप्ताह में नई दिल्ली में साझा बैठक आयोजित होगी। पाकिस्तान ने इस दिशा में तेजी से काम करने के लिए एक कार्यकारी दल का गठन किया है।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में खोखरापार से जीरो प्वाइंट रेलवे स्टेशन के प्लेटपफार्म तक सड़क का निर्माण किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर भारतीय इलाके में जीरो लाइन तक सड़क बनी हुई है। साझा बयान के बाद थार एक्सप्रेस के बाद मुनाबावखोखरापार के मार्ग बस सेवा शुरू होने उम्मीद जगी है। -इस बस सेवा के शुरू होने की खबर के बाद पश्चिम सरहद पर जश्न कला माहौल हें ,सरहदी गाँव गागरिया निवासी हसन ने संवाददाता को बताया की लम्बे समय से इस सेवा का हमें इंतज़ार था ,अब जाकर हमारी मुरीदे पूरी होने की संभावनाए बनी हें .इधर बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने बताया की उनके कार्यकाल में शुरू किये प्रयास अब रंग ला रहे हें ,उस दौरान दोनों देशो की परिस्थितिया साथ नहीं दे रही थी ,इस बस सेवा के शुरू होने से आम आदमी को फायदा मिलेगा -
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में खोखरापार से जीरो प्वाइंट रेलवे स्टेशन के प्लेटपफार्म तक सड़क का निर्माण किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर भारतीय इलाके में जीरो लाइन तक सड़क बनी हुई है। साझा बयान के बाद थार एक्सप्रेस के बाद मुनाबावखोखरापार के मार्ग बस सेवा शुरू होने उम्मीद जगी है। -इस बस सेवा के शुरू होने की खबर के बाद पश्चिम सरहद पर जश्न कला माहौल हें ,सरहदी गाँव गागरिया निवासी हसन ने संवाददाता को बताया की लम्बे समय से इस सेवा का हमें इंतज़ार था ,अब जाकर हमारी मुरीदे पूरी होने की संभावनाए बनी हें .इधर बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने बताया की उनके कार्यकाल में शुरू किये प्रयास अब रंग ला रहे हें ,उस दौरान दोनों देशो की परिस्थितिया साथ नहीं दे रही थी ,इस बस सेवा के शुरू होने से आम आदमी को फायदा मिलेगा -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें