शनिवार, 29 सितंबर 2012

एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी



एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

लाडनूं हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर लाडनूं पुलिस ने गुरुवार रात शराब के कार्टन से भरे दो ट्रक जब्त किए। यह शराब हिसार जिले के बहादुरगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। आरोपियों ने बोर्नविटा व गर्म शॉल विदेश भेजने की फर्जी बिल्टियां बनवा रखी थी, इन्हीं बिल्टियों के आधार पर अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही थी। शराब की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि हरियाणा के हिसार जिले के बहादुरगढ़ से अवैध शराब ट्रकों में भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। इस दौरान मेगा हाइवे पर खानपुर फांटा के पास दो ट्रकों को रोक कार उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस वाले आश्चर्य में पड़ गए। दोनों ही ट्रकों में शराब का कार्टन भरे थे। इन कार्टन में महंगी किस्म की अवैध शराब भरी थी। डीएसपी ने बताया कि एक ट्रक में 1690 कार्टन अवैध शराब भरी थी। इसमें 400 पेटी में 4800 बोतल एवं 1290 पेटी में 61 हजार 920 पव्वे व्हिस्की के थे। सारी शराब हरियाणा निर्मित थी। इस ट्रक के चालक जगीर सिंह निवासी बाबा बागला, थाना मोहता चौक अमृतसर को हिरासत में लिया गया। इसके पास विस्कॉस गर्म शॉल की बिल्टी थी। दूसरे ट्रक में महंगी ब्रांड की 1051 पेटी हरियाणा निर्मित शराब थी। इसके चालक हिसार निवासी विजय सोनी के पास से बोर्नविटा, रेयॉन व विस्कॉस शॉल व कॉटन की बिल्टियां मिली। इस ट्रक में 344 पेटी बीयर केन थी। इसके अलावा 707 कार्टन में 16 किस्म की अवैध शराब थी। इन सभी की फर्जी बिल्टियां भेजने वाली फर्म पंजाब के लुधियाना की बॉम्बे सेल्स कॉर्पोरेशन प्राप्त कर्ता के स्थान पर दुबई की फर्म एआई खजाना (अब्रा मार्केट) का नाम लिखा था। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ट्रकों का माल एक ही व्यक्ति का बताया है। गौरतलब है कि पिछले दो साल से इस मार्ग से अवैध शराब का परिवहन निरंतर जारी है। अनेक बार ऐसे ट्रक फर्जी बिल्टी से शराब भरकर ले जाते हुए पकड़े गए हैं। एक बार तो रास्ते में पंक्चर खड़े ट्रक से भी भारी मात्रा में शराब का जखीरा मिला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें