गुरुवार, 13 सितंबर 2012

चार निजी कंपनियों के कोल ब्लॉक आवंटन रद्द,तीन की बैंक गारंटी जब्त



आईएमजी ने गुरुवार को चार निजी कंपनियों के कोल ब्लॉक आवंटन रद्द और तीन अन्य कंपनियों की बैंक गारंटी जब्त करने की भी सिफारिश की है.

अंतर मंत्रालीय समूह (आईएमजी) ने कहा है कि आवंटन को कई साल हो गए लेकिन अभी तक ये कंपनियां खनन नहीं कर पाई हैं.

आवंटन रद्द होने वाली कंपनियों में कैस्ट्रन माइनिंग लिमेटेड,फील्ड माइनिंग, इस्पात लिमेटेड और डोमको स्मोकलैस फ्यूल्स प्राइवेट लिमेटेड हैं. जहां कैस्ट्रन माइनिंग लिमेटेड और डोमको स्मोकलैस फ्यूल्स प्राइवेट लिमेटेड का एक ब्लॉक है वहीं फील्ड माइनिंग और इस्पात लिमेटेड के दो ब्लॉक हैं.

गौरतलब है कि आठ कोल ब्लॉक्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोयला मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी गई है. इनमें से चार के आवंटन रद्द करने की बात कही गई है. एक कंपनी को बैंक गारंटी जमा कराने का निर्देश दिया गया है.

छह से आठ सितंबर को हुई थी बैठक

आईएमजी की बैठक छह से आठ सितंबर को हुई थी. इसके बाद सिफारिशें कोयला मंत्रालय को भेजी गई.

अतिरिक्त कोयला सचिव जोहरा चटर्जी के नेतृत्व में आईएमजी को 2005-2009 के बीच निजी और सार्वजनिक कंपनियों को आवंटित 58 कोयला ब्लॉक के विकास के काम में हुई प्रगति की समीक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी.

इससे पहले सीबीआई ने भी छह कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें