शनिवार, 8 सितंबर 2012

शरीर गला पर हौसले बुलंद मप्र में जल सत्याग्रह जारी, आज भोपाल में प्रदर्शन


खंडवा/हरदा. मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर व इंदिरा सागर बांध के डूब प्रभावितों का जल सत्याग्रह जारी है। खंडवा में लगातार 14वें दिन और हरदा में 10वें दिन प्रदर्शन किया गया। शनिवार को उनके समर्थक भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। खंडवा के घोघलगांव में ओंकारेश्वर बांध के १,००० से अधिक डूब प्रभावित लोग धरने पर बैठे हैं। करीब 51 लोग पानी में धरना दे रहे हैं। हरदा जिले के कई गांव इंदिरा सागर बांध के पानी में डूब गए हैं। खरदना गांव में लोग इसके विरोध में 10 दिनों से सत्याग्रह कर रहे हैं। खंडवा-बुरहानपुर सांसद अरुण यादव ने कहा कि केंद्रीय अधिकारियों का दल सोमवार को घोघलगांव जाकर स्थिति का जायजा लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें