शनिवार, 1 सितंबर 2012

होटलों व धर्मशालाओं में की जांच पड़ताल

होटलों व धर्मशालाओं में की जांच पड़ताल

रामदेवरा। गांव में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ को लेकर गुप्तचर विभाग की ओर से शुक्रवार को अभियान चलाकर स्थानीय होटलों व धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों की जांच पड़ताल की गई तथा संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

गुप्तचर विभाग के निरीक्षक मोहनसिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को आई टीम ने होटलों व धर्मशालाओं में ठहरने वाले व्यक्तियों की पहचान करने व उनसे परिचय पत्र, पहचान कार्ड व अन्य सूचनाएं एक रजिस्टर में इन्द्राज करने व उसकी जानकारी समय-समय पर स्थानीय पुलिस को देने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यात्रियों के साथ कुछ समाज कंटक भी आ जाते है, जो किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते है। उन्होंने बिना पहचान के किसी भी व्यक्ति को अपनी होटल व धर्मशाला में नहीं ठहराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न होटलों व धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों की जानकारी के लिए संधारित किए जाने वाले रजिस्टर व रसीद बुकों का भी निरीक्षण किया तथा जांच कर अपनी टिप्पणी अंकित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें