मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ने दिया सम्बल
राज ने दी अनुसूचित जनजाति की बेवा को 3.75 लाख की सहायता
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने दीनी को दिया सहायता राशि का चैक
जैसलमेर, 20 सितम्बर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता ने जैसलमेर जिले की अनुसूचित जनजाति की एक विधवा को समय पर सहायता राशि का संबल प्रदान किया है।
इस सहायता से संबंधित मामले के अनुसार सदरासर निवासी कमलराम भील की शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा ग्राम पंचायत की भाटियों की ढाणी में 29 जून 2012 को सवर्ण जाति के लोगाें द्वारा उसकी हत्या कर दी गई थी।
गरीब परिवार के कमलराम भील की हत्या होने पर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद,जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, समाज सेवी शेराराम भील ने मुख्यमंत्री की जोधपुर यात्रा के दौरान उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित महिला को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत जल्द से जल्द आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर इस मामले में विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायता राशि मंजूर कर दी।
जैसलमेर जिला परिषद में जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एव जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सांकड़ा के सदरासर निवासी इस पीड़िता श्रीमति दीनी पत्नी स्वर्गीय कमल राम भील को 3 लाख 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने स्वर्गीय कमलराम भील की विधवा धर्म पत्नी श्रीमती दीनी को सहायता राशि का चैक समाजसेवी शेराराम भील, दीनी की सास श्रीमती मरवी देवी के साथ ही उसके परिजन खुशालाराम, पुरखाराम, कुन्दनराम भील की मौजूदगी में प्रदान किया।
सहायक निदेशक ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि यह चैक जोधपुर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता राशि के रूप में उपलब्ध करवाया गया।
विधवा श्रीमती दीनी एवं कमलराम भील की माता श्रीमती मरवी ने राज द्वारा दी गई आर्थिक सहायता के प्रति दिल से दुआएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें