नई दिल्ली। यदि आप खूबसूरत नैन नक्श वाली मॉडल से अभिनेत्री बनीं श्वेता मेनन को उनकी अगली फिल्म में बेबी गर्ल को जन्म देखते हुए दर्द से चिल्लाता देखें तो चौंकने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि उनका यह अभिनय आपको एकदम सही लगे तो आपको उनकी वाह वाही करने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए मलयालम फिल्म निर्देशक का शुक्रिया अदा करना पड़ेगा, जो श्वेता के बच्चे के जन्म की घटना को लाइव रिकार्ड करना चाहते थे। ताकि, इसका इस्तेमाल वह अपनी अगली फिल्म में कर सकें। इसके लिए मुंबई के एक अस्पताल में गुरूवार को तीन कैमरे लगाए गए थे।
निर्देशक ब्लेसी ने बताया कि रिकॉर्डिंग की शुरूआत उसी समय से शुरू हो गई थी, जब श्वेता पांच महीने की गर्भवती थीं। शूट के वक्त अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के अलावा क्रू के तीन सदस्य मौजूद रहते थे। फिल्म में बच्चे के साथ मां के संबंध के बारे में बताया जाएगा।एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, श्वेता ने गुरूवार को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 45 मिनट के एक वीडियो में श्वेता दर्द से कहराते हुए बच्ची को जन्म दे रही हैं। इसके बाद वह इस बेबी के माथे को चूम रही हैं। इस वीडियो का यूज 'कालीमन्नू' में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें