शनिवार, 29 सितंबर 2012

थट्टा और कराची में मिले थे 26/11 के लिए ट्रेनिंग के दो शिविर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकी हमले की ट्रेनिंग देने वाले दो शिविर मिले थे। वह नौका भी मिले थे, जिससे 10 आतंकियों को समुद्र के रास्ते मुंबई भेजा गया था।



यह जानकारी एफआईए के पूर्व प्रमुख तारिक खोसा ने दी है। वे इस मामले की जांच में शामिल थे। उन्होंने यह जानकारी सीनेट की रक्षा और रक्षा उत्पादन मामलों की स्थायी समिति को दी। खोसा के मुताबिक लश्करे तैयबा के प्रशिक्षण शिविर कराची और थट्टा में थे।



खोसा ने बताया कि आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई नौका पर रंग बदल दिया गया था। लेकिन नीचे से पुराना रंग भी दिख रहा था। नौका के इंजन नंबर को बुरी तरह खुरच दिया गया था। लेकिन फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने पता लगा लिया कि यह इंजन पाकिस्तान के बाहर से लाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें