जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार
जैसलमेर में स्काउट-गाइड़ प्रशिक्षण शिविर
सुनागरिक निर्माण में स्काउट गाइड़ आन्दोलन महत्वपूर्ण प्रेरक - राणावत
जैसलमेर, 20 सितम्बर/जिला शिक्षा अधिकारी स्वरूपसिंह राणावत ने स्काउट गाइड़ आन्दोलन को आदर्श नागरिक निर्माण का आन्दोलन बताया है और कहा है कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों से ही सामाजिक नवरचना को नई रफ्तार दी जा सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी राणावत गुरुवार को यहां गजरूपसागर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय जैसलमेर व स्थानीय संघ जैसलमेर के तत्वावधान में चल रहे स्काउट गाइड द्वितीय/तृतीय सोपान एवं राज्य पुरस्कार विषयक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संभागियों को संबोधित कर रहे थे।
इसमें ग्यारह से सत्रह वर्ष तक के विभिन्न विद्यालयों के 210 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर 22 सितम्बर तक चलेगा। राणावत ने शिविर का निरीक्षण किया और तमाम प्रबन्धों की सराहना की।
स्काउट गाइड को सम्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी राणावत ने अपने स्काउट जीवन को साझा करते हुए सदगुणों, कौशल, चरित्र व स्वास्थ्य निर्माण में स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और इस माध्यम से अपने व्यक्तित्व निर्माण को सुदृढ़ बनाने की बात कही। गुरुवार को ही प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट श्रीवल्लभ पुरोहित ने भी शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने जानकारी दी कि शिविर में विभिन्न गतिविधियां यथा पायनियरिंग, मैपिंग, कुकिंग, कैम्पफायर, कैम्प क्राफट, हाईक आदि आयोजित की जा रही है।
इस शिविर में राउमावि जैसलमेर, मोहनगढ़, खुहड़ी, चान्धन, गांधी बाल मन्दिर, बालिका जैसलमेर, रामावि पिथला, बरना, भागु का गांव, काठोड़ी, बोहा, राउप्रावि थईयात, नं0 3 जैसलमेर,नं0 4 जैसलमेर, बालिका कुम्हारपाड़ा, बासनपीर दक्षिण, इगानप जैसलमेर, लालबहादुर शास्त्री उप्रावि, मालण बाई उप्रावि आदि विद्यालयों के स्काउट गाइड शिविर में भाग ले रहे हैं।
इन शिविरार्थियोें को मांगीलाल सोनी, चान्द मोहम्मद, गुणाराम, ओमप्रकाश साहु, मुल्ताना राम,रामचन्द्र, जितेन्द्र, पूर्णा हर्ष, सुशीला परिहार आदि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का संचालन जसवन्तसिंह राजपुरोहित तथा भोजराज वैष्णव द्वारा किया जा रहा है।
---000---
जैसलमेर में एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को
जैसलमेर, 20 सितम्बर/तेरहवें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार जैसलमेर जिले के स्थानीय निकायों के वर्ष 2010-11, 2011-12 एवं 2012-13 (संशोधित अनुमान) आय-व्ययक लेखों के विवरण निर्धारित प्रपत्रों में तैयार करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21 सितम्बर, शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे डीआरडीए हाल में आयोजित होगी।
जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. ब्रजलाल मीणा ने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के नगरपरिषद/नगरपालिका, तीनों पंचायत समितियों/जिला परिषद एवं चयनित 42 ग्राम पंचायतों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा लेखा एवं सांख्यिकी सेवा वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।
इस कार्यशाला में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के उप निदेशक आर.क.े पाण्डे एवं जैसलमेर के जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. ब्रजलाल मीणा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
---000---
सांकड़ा क्षेत्र में बीआरजीएफ में 28 करोड 6 लाख 9 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत
जैसलमेर,20 सितम्बर/जैसलमेर जिले की पंचायत समिति सांकड़ा में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना के अन्तर्गत विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए वर्ष 2010-11 एवं वर्ष 2011-12में 28 करोड़ 6 लाख 9 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना में इन 2 वर्षो में ग्राम पंचायत खेतोलाई में 69लाख 65 हजार के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई । इसी प्रकार ग्राम पंचायत झलारिया मे 46 लाख 86 हजार रूपये , झाबरा में 29 लाख 61 हजार रूपये,बारठ का गांव में 82 लाख 65 हजार रूपये , बाधेवा में 68 लाख 37 हजार रूपये, बलाड में 66लाख 88 हजार रूपये, केलावा में 50 लाख 4 हजार रूपये , माडवा में 49 लाख 78 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मोडरडी में 46 लाख 30 हजार रूपये , मानासर में 95लाख 60 हजार रूपये , डिडाणिया में 80 लाख 47 हजार रूपये , भणियाणा में 92 लाख 56 हजार रूपये, भीखोडाई में 89 लाख 45 हजार रूपये, भुर्जगढ में 1 करोड 15 लाख 12 हजार रूपये, भैसडा में 70 लाख 31 हजार रूपये, पदमपुरा में 95 लाख 58 हजार रूपये के कार्याे की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पचांयत पन्नासर में 1 करोड 10 लाख 60 हजार रूपये, रामदेवरा में 1करोड 32 लाख 58 हजार रूपये, रातडिया में 55 लाख 18 हजार रूपये ,राजमथाई में 1 करोड 31लाख 29 हजार रूपये , राजगढ में 58 लाख 70 हजार रूपये, सरदार सिंह की ढाणी में 46 लाख77 हजार रूपये, सांकडा में 1 करोड 1 लाख 60 हजार रूपये , सादा में 28 लाख 37 हजार रूपये,स्वामी जी की ढाणी में 73 लाख 2 हजार रूपये , उजला में 68 लाख 11 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छायण में 54 लाख 33 हजार रूपये , दांतल 1 करोड 16लाख 47 हजार रूपये, चौक में 66 लाख 2 हजार रूपये, फलसुण्ड में 1 करोड 15 लाख 7 हजार रूपये, जालोडा पोकरणा में 65 लाख 32 हजार रूपये , जैमला में 48 लाख 49 हजार रूपये, नेडाण में 43 लाख 51 हजार रूपये, ओला में 39 लाख 75 हजार रूपये, गोमट में 54 लाख 54 हजार रूपये, लाठी में 1 करोड 3 लाख 28 हजार रूपये, लोहारकी में 40 लाख 51 हजार रूपये, लवां में46 लाख 39 हजार रूपये, लुणाकला में 56 लाख 16 हजार रूपये की राशि के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
---000---
उत्तर मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन
जैसलमेर मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को
जैसलमेर,20 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को दी जाने वाली उत्तर मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति में ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के सम्बध में जानकारी दी गई। इस बार कक्षा 11 व 12 छोडकर शेष उच्च शिक्षण संस्थान व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के छात्रवृति के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरे जा रहे है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बराईदीन सांवरा ने बताया कि इस संबंध में शनिवार , 22 सितम्बर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाने के लिए छात्रवृति के पात्र छात्र-छात्राओ के साथ ही शिक्षण संस्थाओ के प्रभारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में छात्रवृति के लिये आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
----000-----
पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 27 सितम्बर को
जैसलमेर ,20 सितम्बर। पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक प्रधान मूलाराम चौधरी की अध्यक्षता में 27 सितम्बर , गुरूवार को दोपहर 12.15 बजे समिति के सभागार में रखी गई है। यह जानकारी विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने दी।
---000---
दुर्घटना में मृत/घायल व्यक्तियेां के प्रकरण तत्काल प्रस्तुत करें
जैसलमेर,20सितम्बर। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने तहसीलदार जैसलमेर, पोकरण एवं फतेहगढ को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि दुर्घटना में मृत/घायल व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाने वाली क्रमश राशि 20 हजार एवं 5 हजार रूपये के प्रकरणों को घटना के तत्काल प्रस्तुत करे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने यह निर्देश दुर्घटना में सहायता प्रकरणों को विलम्ब से भेजने के कारण दिये हैं। उन्होने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे प्रकरण के साथ आवेदन पत्र,एफ आई आर की प्रति, पेास्टमार्टम की रिपोर्ट तथा पंचनामा, पुलिस का प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की प्रति आवश्यक रूप से भेजे। उन्होने निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरण अविलम्ब जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर को प्रस्तुत करें।
जैसलमेर में स्काउट-गाइड़ प्रशिक्षण शिविर
सुनागरिक निर्माण में स्काउट गाइड़ आन्दोलन महत्वपूर्ण प्रेरक - राणावत
जैसलमेर, 20 सितम्बर/जिला शिक्षा अधिकारी स्वरूपसिंह राणावत ने स्काउट गाइड़ आन्दोलन को आदर्श नागरिक निर्माण का आन्दोलन बताया है और कहा है कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों से ही सामाजिक नवरचना को नई रफ्तार दी जा सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी राणावत गुरुवार को यहां गजरूपसागर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय जैसलमेर व स्थानीय संघ जैसलमेर के तत्वावधान में चल रहे स्काउट गाइड द्वितीय/तृतीय सोपान एवं राज्य पुरस्कार विषयक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संभागियों को संबोधित कर रहे थे।
इसमें ग्यारह से सत्रह वर्ष तक के विभिन्न विद्यालयों के 210 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर 22 सितम्बर तक चलेगा। राणावत ने शिविर का निरीक्षण किया और तमाम प्रबन्धों की सराहना की।
स्काउट गाइड को सम्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी राणावत ने अपने स्काउट जीवन को साझा करते हुए सदगुणों, कौशल, चरित्र व स्वास्थ्य निर्माण में स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और इस माध्यम से अपने व्यक्तित्व निर्माण को सुदृढ़ बनाने की बात कही। गुरुवार को ही प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट श्रीवल्लभ पुरोहित ने भी शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने जानकारी दी कि शिविर में विभिन्न गतिविधियां यथा पायनियरिंग, मैपिंग, कुकिंग, कैम्पफायर, कैम्प क्राफट, हाईक आदि आयोजित की जा रही है।
इस शिविर में राउमावि जैसलमेर, मोहनगढ़, खुहड़ी, चान्धन, गांधी बाल मन्दिर, बालिका जैसलमेर, रामावि पिथला, बरना, भागु का गांव, काठोड़ी, बोहा, राउप्रावि थईयात, नं0 3 जैसलमेर,नं0 4 जैसलमेर, बालिका कुम्हारपाड़ा, बासनपीर दक्षिण, इगानप जैसलमेर, लालबहादुर शास्त्री उप्रावि, मालण बाई उप्रावि आदि विद्यालयों के स्काउट गाइड शिविर में भाग ले रहे हैं।
इन शिविरार्थियोें को मांगीलाल सोनी, चान्द मोहम्मद, गुणाराम, ओमप्रकाश साहु, मुल्ताना राम,रामचन्द्र, जितेन्द्र, पूर्णा हर्ष, सुशीला परिहार आदि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का संचालन जसवन्तसिंह राजपुरोहित तथा भोजराज वैष्णव द्वारा किया जा रहा है।
---000---
जैसलमेर में एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को
जैसलमेर, 20 सितम्बर/तेरहवें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार जैसलमेर जिले के स्थानीय निकायों के वर्ष 2010-11, 2011-12 एवं 2012-13 (संशोधित अनुमान) आय-व्ययक लेखों के विवरण निर्धारित प्रपत्रों में तैयार करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21 सितम्बर, शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे डीआरडीए हाल में आयोजित होगी।
जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. ब्रजलाल मीणा ने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के नगरपरिषद/नगरपालिका, तीनों पंचायत समितियों/जिला परिषद एवं चयनित 42 ग्राम पंचायतों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा लेखा एवं सांख्यिकी सेवा वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।
इस कार्यशाला में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के उप निदेशक आर.क.े पाण्डे एवं जैसलमेर के जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. ब्रजलाल मीणा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
---000---
सांकड़ा क्षेत्र में बीआरजीएफ में 28 करोड 6 लाख 9 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत
जैसलमेर,20 सितम्बर/जैसलमेर जिले की पंचायत समिति सांकड़ा में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना के अन्तर्गत विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए वर्ष 2010-11 एवं वर्ष 2011-12में 28 करोड़ 6 लाख 9 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना में इन 2 वर्षो में ग्राम पंचायत खेतोलाई में 69लाख 65 हजार के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई । इसी प्रकार ग्राम पंचायत झलारिया मे 46 लाख 86 हजार रूपये , झाबरा में 29 लाख 61 हजार रूपये,बारठ का गांव में 82 लाख 65 हजार रूपये , बाधेवा में 68 लाख 37 हजार रूपये, बलाड में 66लाख 88 हजार रूपये, केलावा में 50 लाख 4 हजार रूपये , माडवा में 49 लाख 78 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मोडरडी में 46 लाख 30 हजार रूपये , मानासर में 95लाख 60 हजार रूपये , डिडाणिया में 80 लाख 47 हजार रूपये , भणियाणा में 92 लाख 56 हजार रूपये, भीखोडाई में 89 लाख 45 हजार रूपये, भुर्जगढ में 1 करोड 15 लाख 12 हजार रूपये, भैसडा में 70 लाख 31 हजार रूपये, पदमपुरा में 95 लाख 58 हजार रूपये के कार्याे की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पचांयत पन्नासर में 1 करोड 10 लाख 60 हजार रूपये, रामदेवरा में 1करोड 32 लाख 58 हजार रूपये, रातडिया में 55 लाख 18 हजार रूपये ,राजमथाई में 1 करोड 31लाख 29 हजार रूपये , राजगढ में 58 लाख 70 हजार रूपये, सरदार सिंह की ढाणी में 46 लाख77 हजार रूपये, सांकडा में 1 करोड 1 लाख 60 हजार रूपये , सादा में 28 लाख 37 हजार रूपये,स्वामी जी की ढाणी में 73 लाख 2 हजार रूपये , उजला में 68 लाख 11 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छायण में 54 लाख 33 हजार रूपये , दांतल 1 करोड 16लाख 47 हजार रूपये, चौक में 66 लाख 2 हजार रूपये, फलसुण्ड में 1 करोड 15 लाख 7 हजार रूपये, जालोडा पोकरणा में 65 लाख 32 हजार रूपये , जैमला में 48 लाख 49 हजार रूपये, नेडाण में 43 लाख 51 हजार रूपये, ओला में 39 लाख 75 हजार रूपये, गोमट में 54 लाख 54 हजार रूपये, लाठी में 1 करोड 3 लाख 28 हजार रूपये, लोहारकी में 40 लाख 51 हजार रूपये, लवां में46 लाख 39 हजार रूपये, लुणाकला में 56 लाख 16 हजार रूपये की राशि के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
---000---
उत्तर मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन
जैसलमेर मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को
जैसलमेर,20 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को दी जाने वाली उत्तर मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति में ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के सम्बध में जानकारी दी गई। इस बार कक्षा 11 व 12 छोडकर शेष उच्च शिक्षण संस्थान व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के छात्रवृति के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरे जा रहे है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बराईदीन सांवरा ने बताया कि इस संबंध में शनिवार , 22 सितम्बर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाने के लिए छात्रवृति के पात्र छात्र-छात्राओ के साथ ही शिक्षण संस्थाओ के प्रभारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में छात्रवृति के लिये आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
----000-----
पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 27 सितम्बर को
जैसलमेर ,20 सितम्बर। पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक प्रधान मूलाराम चौधरी की अध्यक्षता में 27 सितम्बर , गुरूवार को दोपहर 12.15 बजे समिति के सभागार में रखी गई है। यह जानकारी विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने दी।
---000---
दुर्घटना में मृत/घायल व्यक्तियेां के प्रकरण तत्काल प्रस्तुत करें
जैसलमेर,20सितम्बर। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने तहसीलदार जैसलमेर, पोकरण एवं फतेहगढ को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि दुर्घटना में मृत/घायल व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाने वाली क्रमश राशि 20 हजार एवं 5 हजार रूपये के प्रकरणों को घटना के तत्काल प्रस्तुत करे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने यह निर्देश दुर्घटना में सहायता प्रकरणों को विलम्ब से भेजने के कारण दिये हैं। उन्होने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे प्रकरण के साथ आवेदन पत्र,एफ आई आर की प्रति, पेास्टमार्टम की रिपोर्ट तथा पंचनामा, पुलिस का प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की प्रति आवश्यक रूप से भेजे। उन्होने निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरण अविलम्ब जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर को प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें