शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

रेगिस्तान में सुनाई देगी ‘एमआई-17 वी5’ की गर्जना!



जोधपुर.भारतीय वायुसेना में गत 17 फरवरी को शामिल किए गए रूस निर्मित अपग्रेडेड हेलिकॉप्टर ‘एमआई -17 वी5’ की मारक क्षमता का परीक्षण थार के रेगिस्तान में किया जाएगा। यह परीक्षण पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में दो तीन दिन बाद शुरू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि परीक्षण के बाद इस हेलिकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन की तैनातगी जोधपुर जिले के फलौदी एयरफोर्स स्टेशन पर की जाएगी। अगले साल 22 फरवरी को पोकरण फायरिंग रेंज में होने वाले युद्धाभ्यास ‘वायु शक्ति 2013’ में भी यह हेलिकॉप्टर पहली बार अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करेगा। पश्चिमी सीमा के निकट इसकी पहली तैनातगी के कारण ही इसका परीक्षण शुरू किया गया है।


भारत ने 80 हेलिकॉप्टर खरीदे :

मीडियम व मालवाहक हेलिकॉप्टर एमआई 17 का ज्यादातर उपयोग पहले रेस्क्यू ऑपरेशन में होता था। इसमें बदलाव कर इसके इंजन व मारक क्षमता को और शक्तिशाली किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें