शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

पाकिस्तान के 15 शहरों में मोबाइल सर्विसेज बंद

पाकिस्तान के 15 शहरों में मोबाइल सर्विसेज बंद

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के 15 शहरों में शुक्रवार को एक दिन के लिए मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने यह कदम इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने की आशंका के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया है।
 
'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन शहरों में मोबाइल सर्विसेज बंद की गई हैं, उनमें इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, क्वेटा, पेशावर, रावलपिंडी, फैसलाबाद, मुल्तान, झंग और रहिमयार खान, अटक, मुर्री, चकवाल, चकरी और कोट मोमिन शामिल हैं। सेवाएं शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।

गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को 21 सितम्बर को 'योम-ए-इश्क-ए-रसूल' के दिन के रूप में मनाने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें