शनिवार, 4 अगस्त 2012

OLYMPIC: भारत के साथ धोखा, 'जीत' के बाद हारे विकास कृष्णन

OLYMPIC: भारत के साथ धोखा, 'जीत' के बाद हारे विकास कृष्णन

लंदन. लंदन ओलिंपिक, 2012 में भारत के साथ 'धोखा' हुआ है। 69 किलोग्राम वर्ग में भारत के बॉक्सर विकास कृष्णन की अमेरिकी मुक्केबाज एरोल स्पेंस पर जीत के फैसले को बदलते हुए अब उन्हें हारा हुआ बताया गया है।
शुक्रवार देर रात खेले गए इस मैच में पहले विकास को 13-11 से जीता हुआ बताया गया था। लेकिन मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद रेफरी ने मैच का नतीजा पलटते हुए विकास को 15-11 से हारा हुआ बताया है।
मैच के बाद अमेरिका ने बॉक्सिंग फेडरेशन से फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी। फेडरेशन ने अपील के बाद मैच को देखने का फैसला किया। मैच देखने के बाद विकास को हारा हुआ बताया गया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भारत के बॉक्सर सुमित सांगवान की हार पर कमेंटेटर ने कहा था कि यह दिनदहाड़े डकैती है। जब भारत ने उस फैसले को लेकर विरोध जताया तो कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन ताज़ा मामले में अमेरिका की अपील को मानते हुए मैच के फैसले को पलट दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें