शनिवार, 4 अगस्त 2012

बाड़मेर का ट्रक चालक गोपालगंज में धरा गया ....हुआ हंगामा

बाड़मेर का ट्रक चालक गोपालगंज में धरा गया ....हुआ हंगामा 
गोपालगंज, : बलथरी स्थित समेकित जांच चौकी के समीप बगैर कागज व माल की जांच कराए ट्रक लेकर भाग रहे चालक की गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों ने हंगामा किया। इस मामले में वाणिज्य कर पदाधिकारी आमिर नैयर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के बाडमेर जिला के बाडमेर थाना क्षेत्र के गरल गांव का अचल कुमार नामक एक चालक करीब साढ़े चौदह लाख रुपये मूल्य का जीरा व सौंफ लादकर चेकपोस्ट पर पहुंचा। चेकपोस्ट पर माल तथा कागज की जांच कराए बगैर चालक भागने लगा। वाणिज्यकर पदाधिकारी ने उक्त चालक को खदेड़कर पकड़ लिया। चालक की गिरफ्तारी के विरोध में उग्र लोगों ने हंगामा किया। बाद में इस हंगामे पर चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों ने नियंत्रण पाया। चेकपोस्ट से माल लेकर भागने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में चालक तथा ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें