शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

मिस इटली कंटेस्ट में बिकनी पर बैन

रोम। मिस इटली कंटेस्ट में भाग लेने वाली कंटेस्टेंट्स अब बिकनी नहीं पहन सकेगी। आयोजकों ने बिकनी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब वे स्विमसूट ही पहन सकेंगी। आयोजकों ने इसे एक बेहतर कदम बताया है। आयोजकों का कहना है कि बाहर की खूबसूरती के साथ साथ अंदर की खूबसूरती भी जरूरी है। मिस इटली प्रतियोगिता की आयोजक पेट्रिजिया मिरीगिलानी ने कहा कि हम 1950 की क्लासिकल ब्यूटी की तरफ लौट रहे हैं।  
उस वक्त की लीजेण्ड की हम आज भी प्रशंसा और इज्जत करते हैं। आने वाले समय में होने वाली प्रतियोगिताओं में पहने जाने वाले कास्ट्यूम कंटेस्टेंट्स की असल ब्यूटी को पेश करेगी। मैं एनवायरमेंट फ्रेंडली कोस्ट्यूम के बारे में सोच रही थी ताकि गर्ल्र्स पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सके। कास्ट्यूम के अलावा कई अन्य नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब कोई भी कंटेस्टेंट न तो टैटू गुदवा सकेगी और न ही प्लास्टिक सर्जरी करवा सकेगी। जो प्रतिभागी प्लास्टिक सर्जरी करवाएगी उन्हें कंटेस्ट में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें