मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्व श्री खेमा बाबा करने की मांग
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बाड़मेर जिले की महत्वी जल परियोजना मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का कार्य शुरू होने के साथ महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल करने की मांग की जा चुकी है ।
सिद्ध श्री खेमा बाबा बाड़मेर जैसलमेर जिले के आम जन के आराध्य देव है । हर गांव में आराधना की जाती है। सर्व समाज के लोग बाबा की पुजा करते है। लिफ्ट केनाल के भाुरूआत मोहनग में भी सिद्ध श्री खेमा बाबा का मंदिर है तथा हर गांव कस्बें में सिद्ध श्री खेमा बाबा का नाम है। आम जन की भावना को देखते हुए महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से लिफ्ट केनाल भाुरू होने पर ही नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने हेतू मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग की जा चुकी है।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की मांग है कि केनाल का नाम सर्व समाज की भावना को मध्यनजर रखते हुए सर्व समाज के आराध्य देव सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करवाने का आदो फरमावें।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने सभी समाज के लोगो स अपील की है कि सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल नाम करवाने में सहयोग करे।
श्री सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर, मोहनगढ में भक्तों ने लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग को दिया समर्थन
जैसलमेर के मोहनगढ में स्थित सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें सिद्ध श्री खेमा बाबा के भक्तों ने मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल करने का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया। तथा मांग की बाड़मेरजैसलमेर के जनजन के आराध्य देव जिनकी हर गांवकस्बे में पुजा की जाती है तथा लिफ्ट केनाल भी बाबा के मंदिर के पास से जा रही है जिसका नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल होना चाहिए।
--
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बाड़मेर जिले की महत्वी जल परियोजना मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का कार्य शुरू होने के साथ महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल करने की मांग की जा चुकी है ।
सिद्ध श्री खेमा बाबा बाड़मेर जैसलमेर जिले के आम जन के आराध्य देव है । हर गांव में आराधना की जाती है। सर्व समाज के लोग बाबा की पुजा करते है। लिफ्ट केनाल के भाुरूआत मोहनग में भी सिद्ध श्री खेमा बाबा का मंदिर है तथा हर गांव कस्बें में सिद्ध श्री खेमा बाबा का नाम है। आम जन की भावना को देखते हुए महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से लिफ्ट केनाल भाुरू होने पर ही नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने हेतू मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग की जा चुकी है।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की मांग है कि केनाल का नाम सर्व समाज की भावना को मध्यनजर रखते हुए सर्व समाज के आराध्य देव सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करवाने का आदो फरमावें।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने सभी समाज के लोगो स अपील की है कि सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल नाम करवाने में सहयोग करे।
श्री सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर, मोहनगढ में भक्तों ने लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग को दिया समर्थन
जैसलमेर के मोहनगढ में स्थित सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें सिद्ध श्री खेमा बाबा के भक्तों ने मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल करने का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया। तथा मांग की बाड़मेरजैसलमेर के जनजन के आराध्य देव जिनकी हर गांवकस्बे में पुजा की जाती है तथा लिफ्ट केनाल भी बाबा के मंदिर के पास से जा रही है जिसका नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल होना चाहिए।
--
Sabhi Se Aanurod Hai Ki Support Kare.Jai Shree Khema Baba
जवाब देंहटाएं