शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्व श्री खेमा बाबा करने की मांग

मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्व श्री खेमा बाबा करने की मांग  
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बाड़मेर जिले की महत्वी जल परियोजना मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का कार्य शुरू होने के साथ महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल करने की मांग की जा चुकी है ।
सिद्ध श्री खेमा बाबा बाड़मेर जैसलमेर जिले के आम जन के आराध्य देव है । हर गांव में आराधना की जाती है। सर्व समाज के लोग बाबा की पुजा करते है। लिफ्ट केनाल के भाुरूआत मोहनग में भी सिद्ध श्री खेमा बाबा का मंदिर है तथा हर गांव कस्बें में सिद्ध श्री खेमा बाबा का नाम है। आम जन की भावना को देखते हुए महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से लिफ्ट केनाल भाुरू होने पर ही नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने हेतू मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग की जा चुकी है।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की मांग है कि केनाल का नाम सर्व समाज की भावना को मध्यनजर रखते हुए सर्व समाज के आराध्य देव सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करवाने का आदो फरमावें।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने सभी समाज के लोगो स अपील की है कि सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल नाम करवाने में सहयोग करे।
श्री सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर, मोहनगढ में भक्तों ने लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग को दिया समर्थन


जैसलमेर के मोहनगढ में स्थित सिद्ध श्री खेमा बाबा मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें सिद्ध श्री खेमा बाबा के भक्तों ने मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल करने का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया। तथा मांग की बाड़मेरजैसलमेर के जनजन के आराध्य देव जिनकी हर गांवकस्बे में पुजा की जाती है तथा लिफ्ट केनाल भी बाबा के मंदिर के पास से जा रही है जिसका नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल होना चाहिए।

--

1 टिप्पणी: