शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

अमरीका में सिख की गोली मारकर हत्या

अमरीका में सिख की गोली मारकर हत्या

वाशिंगटन। अमरीका के विसकोन्सिन प्रांत में छह सिखों की हत्या के 12 दिन बाद फिर इसी प्रांत में एक और सिख की हत्या की वारदात सामने आई है। इस घटना से वाशिंगटन में रहने वाले सिखों में गहरा रोष है। हालांकि पुलिस इसे 5 अगस्त की घटना से जोड़कर नहीं देख रही है। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात के दौरान सिख की हत्या की गई है। 5 अगस्त को ओकक्रीक गुरूद्वारे में हुई फायरिंग में छह सिखों की मौत हो गई थी।

मृतक दलबीर सिंह मिल्वाउकी शहर में अपने भतीजे जतिंदर सिंह के साथ एक स्टोर चलाता था। बुधवार रात अज्ञात लोग दुकान में घुसे और जतिंदर के सिर पर बंदूक तान दी। जतिंदर और उसके चाचा ने दुकान का दरवाजा बंद कर दिया। इस बीच एक बदमाश ने बाहर से फायरिंग कर दी। इसमें दलबीर सिंह की मौत हो गई। दलबीर सिंह हमेशा ओक क्रीक गुरूद्वारे में जाता था। 5 अगस्त की घटना के दिन वह गुरूद्वारे नहीं गया था। जतिंदर गुरूद्वारे गया था लेकिन फायरिंग से पहले वहां से चला आया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें