शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

लबालब हुआ गड़सीसर

जैसलमेर जिले में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से सभी ताल तलैया लबालब हो गए हैं। गत दो दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते खड़ीन, तालाब, सरोवर व नाडियों में वर्ष भर का पानी आ गया है। ऐसे में पशुपालकों को खासी राहत मिली है। 14 अगस्त की रात्रि व 15 अगस्त की सुबह जिले में अच्छी बारिश हुई। जैसलमेर शहर में तीन इंच बारिश रिकार्ड की गई।

दो दिन से आ रहा है गड़सीसर में पानी: जिला मुख्यालय स्थित गड़सीसर सरोवर में दो दिन से लगातार पानी आ रहा है। सरोवर में कुर्सी चल रही और धीरे धीरे गड़सीसर सरोवर लबालब हो रहा है। जानकारों के मुताबिक एक ही अच्छी बारिश में सरोवर में साल भर का पानी आ गया है। वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय स्थित छोटे छोटे सभी तालाबों में भी काफी पानी आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें