शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

जोधपुर व बीकानेर के कई गांवों में बाढ़ के हालात


जोधपुर व बीकानेर के कई गांवों में बाढ़ के हालात

प्रदेश के विभिन्न अंचलों से. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। जोधपुर व बीकानेर के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। जोधपुर में तीन दिन से लगातार बारिश होने से बिलाड़ा क्षेत्र का धनेरिया बांध टूट गया। जिले के पुंदलिया तथा गिरी बांध पर भी चादर चल गई। दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लूणी नदी उफान पर है। इसमें दो युवक बह गए, लेकिन इन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। जसवंत सागर बांध के टूटने की आशंका है। भारी बारिश से बीकानेर की कोलायत तहसील के 7 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। इसके अलावा जिले के खाखूसर, बाला का गोळ, हदां, नेणिया, खिंदासर, सांखला बस्ती, लमाणा मूलवान, लमाणा भाटियान में भी पानी भरा हुआ है। नागौर के कई गांवों में 36 घंटे से भारी बारिश हो रही है। मकराना (नागौर) में मारबल खदान ढहने से 5 क्रेनें मलबे में दब गईं। पाली के रायपुर, कंटालिया, फुलाद बांध ओवर फ्लो हो गए हैं।

यहां नदी पार करते समय तीन लोग बह गए।

बारां में तेज बारिश हुई। राणा प्रतापसागर बांध 5 फीट तथा गांधी सागर बांध 19 फीट खाली है। चित्तौडग़ढ़ के कपासन में 3 इंच, मदार में दो इंच, जालौर के सायला में करीब 4 इंच बारिश हुई। प्रतापगढ़ के जाखम बांध पर 70 सेमी. की चादर चल रही है। बांसवाड़ा का माही बांध 15 सेंटीमीटर खाली रहा है। इसके 4 गेट खोले गए हैं। बीसलपुर बांध का जल स्तर भी 310.97 मीटर हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें