शनिवार, 18 अगस्त 2012

एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का कब्जा

एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का कब्जा

जयपुर। फर्जी मतदान और हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच राजस्थान में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गए। प्रदेश के 15 विश्वविद्यालयों,119 सरकारी डिग्री कॉलेजों और 15 लॉ कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक वोट डाले गए। चुनाव के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले अजमेर की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के नतीजे आए हैं। एमडीएस में एबीवीपी ने कब्जा जमाया है। यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मोहित जैन विजयी रहे। जैन को कुल 258 वोट हासिल हुए। उन्होंने एनएसयूआई के आरके भाना को शिकस्त दी। भान को 225 वोट मिले।

निर्दलीय प्रत्याणी पूनम को सिर्फ 72 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के लोकेन्द्र सिंह विजयी रहे। उन्हें कुल 299 वोट मिले। एबीवीपी के रोबिन जैन को 250 वोट मिले। महासचिव पद पर एबीवीपी के विक्रम स्वामी विजयी रहे। उन्हें कुल 304 वोट मिले। एनएसयूआई की शारदा को 245 वोट मिले। संयुक्त महासचिव पद पर एबीवीपी
के विवेक दाधिच विजयी रहे। उन्हें 290 वोट मिले। एनएसयूआई के संदीप कुमार को 256 वोट हासिल हुए।

उदयपुर में दो छात्र गुट भिड़े
उदयपुर में विज्ञान कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र आपस में भिड़ गए। उधर ब्यावर में मतदान पर्चियों को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा। करौली में मतदान में धांधली को लेकर छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को छात्रों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में फर्जी मतदान
राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासन की नाक के नीचे एक छात्रा ने दो जगह मतदान किया लेकिन उसे किसी ने नहीं रोका। मीडियाकर्मियों की शिकायत पर लॉ कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को पकड़ा।

जानकारी के अनुसार, सुबह एक छात्रा (जिसका नाम प्रतिभा बताया जा रहा है) ने सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में पीजी कॉमर्स विभाग में वोट डाला। वहां से छात्रा लॉ कॉलेज पहुंची और वहां भी उसने अपना वोट डाला और फिर एक प्रत्याशी की पोलिंग एजेंट बनकर बैठ गई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लॉ कॉलेज प्रशासन ने न तो लड़की से कुछ पूछा और ना ही उसकी अंगुली पर लगी स्याही की जांच की।

अपने सामने इस तरह की कार्रवाई होते देख जब मीडियाकर्मियों ने लड़की से बात की,तो वह भड़क गई। लड़की को नाराज होते देख लॉ कॉलेज प्राचार्य बीडी रावत, उपप्राचार्य मधु शास्त्री व अन्य लोग पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले का पता चलने पर लॉ कॉलेज उपप्राचार्य छात्रा को अपने कमरे में ले गई।

बाद में कॉलेज प्रचार्य ने बताया लड़की का कार्ड जब्त कर लिया गया है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि पिछले छात्रसंघ चुनाव में भी विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में मतदान के दौरान भारी गड़बड़ी हुई थी। यहां पर निर्घारित संख्या से तीन गुना मत डले थे, जिसकी जांच आज तक पूरी नहीं हो पाई है।

उड़ी आचार संहित की धçज्जयां
मतदान के दौरान चुनाव आचार संहिता की जमकर धçज्जयां उड़ाई गई। उम्मीदवार और उनके प्रचार में लगे अन्य छात्र ने वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथों पर छात्रों से हाथ जोड़े वोट मांगे दिखे।

महारानी कॉलेज के मैन गेट पर जहां मोबाइल फोन के साथ प्रवेश पर पाबंदी की सूचना चस्पा थी,वहीं अंदर कई लड़कियां मोबाइल पर वोटिंग अपडेट्स शेयर करती साफ नजर आ रही थी। कॉलेज की सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.सुभाषिनी शर्मा ने कहा, हमने कैम्पस में मोबाइल लाने पर सख्ती से पाबंदी लगाई है, मैंने खुद एक उम्मीदवार का मोबाइल जब्त किया है।

गाड़ी से हॉकी और डंडे बरामद

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से हॉकी और डंडे बरामद किए गए। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। शनिवार सुबह राजस्थान विश्वविद्यालय और संगठक कॉलेजों में आचार संहित की पालना के तहत परिसर में किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री को ले जाने पर रोक लगाई गई। इसके तहत एक उम्मीदवार के समर्थक नाम लिखी लाल टी शर्ट पहन कर अंदर जा रहे थे, तो प्रशासन ने उनकी टी शर्ट उतरवा दी। इसको लेकर थोड़ी देर के लिए पुलिस और छात्रों में तनातनी हुई लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।

वाहन उठाए, बस की व्यवस्था
विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सख्ती के चलते पुलिस ने मतदान के लिए आए परिसर के बाहर खड़े वाहनों को उठवा लिया। साथ ही अंदर प्रवेश के लिए वाहनों पर भी रोक लगा दी। प्रत्याशियाें और मतदाताओं के परिसर में अपने विभाग तक पहुंचने के लिए मिनी बस की व्यवस्था की गई है।

प्रचार सामग्री से अटी सड़क
अजमेरी गेट के नजदीक महाराजा और महारानी कॉलेज में सुबह ही छात्र-छात्राओं का हुजूम नजर आया। प्रत्याशियों के समर्थक नाम की टी शर्ट व टोपियां पहने बैनर लेकर प्रचार करते नजर आए। आचार संहिता की कड़ाई के चलते होर्डिग और पोस्टर की कमी देखने को मिली।

दौसा में पांच फर्जी मतदाता पकड़े
दौसा में मतदान के दौरान कई जगहों से फर्जी वोटिंग की शिकायतें मिली। फर्जी आईडी कार्ड से मतदान करते हुए पुलिस ने पांच छात्रों को पकड़ा है। यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें