शनिवार, 4 अगस्त 2012

रास्ते से पक्के निर्माण ध्वस्त, टीम पर पथराव


रास्ते से पक्के निर्माण ध्वस्त, टीम पर पथराव

बालोतरा  छतरियों का मोर्चा से तीसरी रेलवे फाटक तक बन रही सीसी रोड के लिए रास्ते से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने में नगरपालिका टीम को पसीना छूट गया। सवेरे टीम ने जैसे ही बाउंड्री वॉल हटानी शुरू की, महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद समझाइश से कब्जे हटाकर रास्ता चौड़ा किया गया। शुक्रवार को करीब दो मीटर के दायरे से अतिक्रमण हटाए गए। ईओ ने बताया कि तीसरी फाटक की ओर बाकी रहे अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। इधर माली समाज युवा संगठन ने नगरपालिका की इस कार्रवाई की निंदा की और आरोप लगाया कि पालिका की ओर से एक तरफा कार्रवाई की गई। शुक्रवार सवेरे करीब 8 बजे ईओ नंदलाल व्यास, सेनेट्री इंस्पेक्टर गोविंद दवे, रफीक पठान व एईएन-जेईएन के साथ नगरपालिका दस्ता चिह्नित अतिक्रमण ध्वस्त करने पहुंचा। दस्ते ने शुरू में दो जेसीबी मशीनों से जीवाराम माली के बेरे की बाउंड्री हटानी शुरू की। बाउंड्री ध्वस्त करने की कार्रवाई चल ही रही थी कि परिवार की आक्रोशित महिलाओं ने बाउंड्री तोडऩे का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इससे एक बार अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद महिला सफाई कर्मचारियों ने पथराव कर रही महिलाओं को पकड़कर अंदर ले गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी दलपतसिंह के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एसडीएम कमलेश आबूसरिया भी मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष से बातचीत की। इधर समझाइश का दौर चलता रहा और नगरपालिका दस्ते ने सड़क के दूसरे किनारे स्थित बिठूजा सरपंच बाबूलाल प्रजापत सहित अन्य प्लॉटों से बबूल की झाडिय़ां हटाना शुरू कर दिया। दस्ते ने सड़क के दोनों तरफ करीब दो सौ मीटर तक अतिक्रमण हटाए। इस बीच वहां एकत्रित हुए युवकों से नगरपालिका कर्मचारियों की तनातनी चलती रही, मगर सुलह हो जाने से 12 बजे तक नगरपालिका दस्ता कार्रवाई कर रवाना हो गया।



ईओ ने कहा, पांच फीट तो हटाने दो


माली समाज युवा संगठन ने जताया विरोध


परिवार के मुखिया की तबीयत बिगड़ी


नगरपालिका दस्ते की कार्रवाई चल ही रही थी कि परिवार के मुखिया जीवाराम माली की तबीयत बिगड़ गई। इससे घबराए परिजन बेहोशी की हालत में उन्हें 108 से अस्पताल ले गए। इस घटना से एक बार अतिक्रमण हटाने आए दस्ते के भी हाथ-पांव फूल गए।


माली समाज युवा संगठन बालोतरा की ओर से इस कार्रवाई का विरोध जताया गया। संगठन के ओमप्रकाश गहलोत, धर्माराम, मुकेश, देवीलाल, रामेश्वर, बींजाराम, घेवरचंद, लीला देवी, रेखा, रामलाल ने विज्ञप्ति जारी कर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया।
राजस्व टीम की ओर से लगाए गए निशानों से काफी पक्का निर्माण ध्वस्त हो रहा था। इस पर वहां निवास कर रहे परिवारजनों के साथ माली समाज के काफी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने विरोध जताया। विरोध बढ़ता देख ईओ ने कहा कि रास्ते का काम तो रुक नहीं सकता, जितनी रास्ता निर्माण में अड़चन आ रही है, उतना कब्जा हटाना पड़ेगा। इसके बाद इस बात पर सुलह हुई कि दो दुकानों को पांच फीट तक ध्वस्त किया जाएगा। परिजनों की सहमति के बाद पांच फीट तक दुकानें ध्वस्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें