जयपुर. ग्रामीण पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही बुधवार शाम को 15 वर्षीय बालक को बल्ब मंगवाने के बहाने अपने क्वार्टर में ले गया और उसके साथ अभद्रता करने लगा। मौका देखकर बालक कमरे की कुंदी खोल भाग निकला। घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बालक की रिपोर्ट पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ बंधक बनाने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त मनीष कुमार गुर्जर घाटी ब्रम्हपुरी का रहने वाला है। मनीष ने पुलिस बयानों में बताया कि बुधवार शाम को वह ट्यूशन पढ़ कर घर जाकर जा रहा था। रास्ते में जलमहल के पास पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ज्ञानचंद मिला। उसने बीस रुपए देकर बल्ब लाने को कहा। पास की दुकान से वह बल्ब खरीदकर ज्ञानचंद के पास गया तो वह उसे लेकर पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर में ले गया। वहां बालक के साथ गलत हरकतें करने लगा। बालक ने किसी तरह से कमरे की कुंदी खोली और घर जाकर परिजनों को बताया। तब परिजन उसे लेकर ब्रम्ह्पुरी थाने गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें