यूपीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हामिद अंसारी के मुकाबले काफी पीछे दिखने के बावजूद भाजपा का प्रयास है कि राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह के लिए अधिक से अधिक समर्थन जुटा कर इस मुकाबले को कुछ हद तक सम्मानजनक बना दिया जाए। इसी प्रयास के तहत सिंह के छह अगस्त को अन्ना द्रमुक की प्रमुख जयललिता से भेंट किए जाने की संभावना है ताकि पार्टी से समर्थन की औपचारिक घोषणा करवाई जा सके। जसवंत सिंह की टीम को अन्ना द्रमुक के साथ-साथ बीजद का भी समर्थन मिलने का भरोसा है। इसी सिलसिले में भाजपा तेलुगु देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के संपर्क में भी है ताकि ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने की कोई कोशिश बाकी न रह जाए।
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि जसवंत सिंह अन्ना द्रमुक का औपचारिक समर्थन पाने के प्रयास के तहत संभवत: छह अगस्त को चेन्नई जाकर अन्ना द्रमुक की नेता और राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता से मिलेंगे।
मुख्य विपक्षी दल को उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनाव में अन्ना द्रमुक और बीजद के उम्मीदवार पीए संगमा को उसकी ओर से समर्थन दिए जाने को देखते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में ये दोनों दल उसके उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। साथ ही भाजपा तेलुगु देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के संपर्क में भी है। वह इन दोनों दलों से जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने या फिर उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है।
जसवंत सिंह के प्रचार में जुटी उनकी टीम की हर रोज विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के निवास पर बैठक होती है जिसमें ताजा स्थिति का जायजा लेने के साथ भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाता है। इन बैठकों में एसएस आहलुवालिया, अनंत कुमार और शाहनवाज हुसैन सहित पार्टी के कई दूसरे नेता मौजूद होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें