शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

2 जी से भी बड़ा है कोयला घोटाला

2 जी से भी बड़ा है कोयला घोटाला

नई दिल्ली। एक के बाद एक सामने आए घोटालों में अब अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। अब अनुमानित 1.86 लाख करोड़ रूपए का कोयला घोटाला सामने आया है जो कि 1.76 लाख करोड़ रूपए के 2 जी घोटाले से भी बड़ा है।

यह घोटाला उजागर हुआ है सीएजी की रिपोर्ट में। सीएजी की कोयला, एअरपोर्ट व बिजली पर 3 रिपोर्ट शुक्रवार को संसद में पेश हुई। मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सफाई मांगी है।

उल्लेखनीय है कि जब यह घोटाला हुआ तब प्रधानमंत्री के पास कोयला मंत्रालय था। सीएजी की रिपोर्अ के अनुसार खदान नीलामी न होने से यह घोटाला हुआ है। निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा गया है।

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टाटा, नवीन जिंदल ग्रुप, भूषण स्टील, जेपी और अदानी ग्रुप जैसी निजी कंपनियों को कोयला खदानों के मनमानी पूर्ण तरीके से आवंटन से देश को एक लाख 85 हजार 591 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक अगर इन खदानों की नीलामी की गई होती तो सरकारी खजाने में इतना ज्यया राजस्व आता।

1 टिप्पणी: